Twitterati Welcomes Junior Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और देश के सबसे बड़े व्यवसाई मुकेश अंबानी अब दादा बन चुके हैं। उनके बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता ने एक बेटे को जन्म दिया है। दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में अपना शामिल कर चुके मुकेश अंबानी की अपने पोते के साथ फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दादा मुकेश अम्बानी और दादी नीता अम्बानी के साथ पूरा अम्बानी परिवार इस समय पर खुशियां मन रहा है। बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारे भी इस अवसर पर मुकेश अम्बानी और उनके परिवार को बधाई देने में लगे हुए हैं।
Mukesh Ambani Become Grandfather Check Out Viral Pics: परिमल नाथवानी ने शेयर की मुकेश और उनके पोते की तस्वीर
राज्यसभा के सदस्य और इंडस्ट्रियलिस्ट परिमल नाथवानी ने मुकेश अंबानी की अपने पोते के साथ तस्वीर शेयर की है। इंडस्ट्रियलिस्ट परिमल ने मुकेश और उनके पोते की फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘बेबी बॉय के जन्म पर श्लोका और आकाश अंबानी को बहुत बहुत बधाई! मैं इस मौके पर मुकेश भाई सहित पूरे परिवार को नए सदस्य के आने पर शुभकामनाएं देता हूं’। इस तस्वीर में मुकेश अम्बानी की अपने पोते के साथ खुशी साफ देखी जा सकती हैं। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग ट्रोल करते हुए कह रहे हैं कि अम्बानी परिवार का नया वारिस कॉम्पटीशन में आ चुका हैं।
Congratulations to Shloka & Akash Ambani for the birth of their baby boy. I also congratulate Shri Mukeshbhai, Neetabhabhi and the entire Ambani Family for the arrival of the new member. This is indeed a day to rejoice. Lots of love and blessings for the baby. pic.twitter.com/CVtRfPp0Rk
— Parimal Nathwani (@mpparimal) December 10, 2020
Akash Ambani, Shloka Mehta Wiki, Bio, Marriage Date: साल 2019 में हुई थी आकाश और श्लोका की शादी
मुकेश अम्बानी और श्लोका मेहता के पिता ने आकाश और श्लोका की शादी बड़ी धूम-धाम से की थी। आकाश और श्लोका की शादी साल 2019 में हुई थी। इसके बाद इस जोड़े को कई बॉलीवुड पार्टीज में भी साथ मे देखा गया था। बता दें कि श्लोक मेहता हीरा कारोबारी रसेल मेहता और मोना मेहता की बेटी हैं। श्लोका मेहता के पिता दुनिया की सबसे बड़ी और नामी डायमंड कम्पनी ‘रोजी ब्लू’ के मालिक हैं। श्लोका ने साल 2009 में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद श्लोका ने लंदन स्कूल ऑफ इकोऩॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स किया था और फिर इसके बाद वह भारत आ गयी थी।
𝐓𝐡𝐞 𝐅𝐨𝐮𝐫 𝐀𝐜𝐞𝐬
The legacy of Dhirubhai Ambani Ji continues with another number 1 in the family☀️
The new born baby boy to #Shloka and #AkashAmbani was born yesterday on the 10th (1) December, ‘20 in the #Ambani family pic.twitter.com/RwyDPUGezE— Swetta Jumaani Numerologist (@swetta_jumaani) December 11, 2020
Twitterati Welcomes Junior Ambani: अपने पोते के साथ काफी खुश हैं मुकेश अम्बानी
आकाश और श्लोका के बेटे के जन्म से मुकेश अम्बानी के साथ पूरा परिवार और यहां तक कि पूरा बॉलीवुड काफी खुश है। देश के बड़े-बड़े वरिष्ठ नेता और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज मुकेश अंबानी को उनके पोते के जन्म के लिए बधाई दे रहे हैं। मुकेश अंबानी की जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें वह काफी खुश नजर आ रहे हैं। लोग मुकेश अम्बानी को बधाई दे रहे है और उनके पोते की लंबी उम्र के लिए बधाई दे रहे हैं। न केवल देश से बल्कि विदेशों से भी बड़े पदों पर विराजमान लोग मुकेश को बधाई देने में लगे हुए हैं।