PM किसान सामान निधि योजना की11वीं किस्त-
मोदी सरकार किसानों के खाते में PM किसान सामान निधि योजना की11वीं किस्त के 6000 रूपये जल्द डालेगी। PM किसान सामान निधि योजना का लाभ लेने से पहले किसान को अपने खाते की e-KYC पूरी करवानी होगी | केंद्र सरकार जल्द ही PM किसान सामान निधि योजना की 11वीं किस्त किसानों के खाते में डालेगी।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि मोदी सरकार के द्वारा PM किसान सामान निधि योजना की11वीं किस्त के 6000 रुपये एक बार में नहीं बल्कि 3 किस्तों में किसानों के खाते में डाले जाते हैं। मोदी सरकार PM किसान सामान निधि योजना के रूपये तीन समान किस्तों में भेजती है। किसान सामान निधि योजना की प्रत्येक किस्त में 2000 रुपये डाले जाते हैं। केंद्र सरकार ने PM किसान सामान निधि योजना की प्रथम किस्त अप्रैल से जुलाई तथा किसान सामान निधि योजना की दूसरी किस्त भेजने के लिए अगस्त से नवंबर तथा किसान सामान निधि योजना की तीसरी किस्त भेजने के लिए दिसंबर से मार्च माह किस्तें भेजी जाती हैं।

मोदी सरकार ने PM किसान सामान निधि योजना के तहत लाभ लेने वाले किसानों के लिए ईकेवाईसी को जरुरी कर दिया है। यदि किसान को PM किसान सामान निधि योजना के तहत लाभ लेते रहना चाहता है, तो किसान को ईकेवाईसी अपडेट कराना जरूरी है।ईकेवाईसी अपडेट नहीं होने पर किसान सामान निधि योजना की किस्तों को रोका जा सकता है। PM किसान सामान निधि योजना की एक साल की तीन किस्तों के 6000 रुपये होते है। PM किसान सामान निधि योजना की ईकेवाईसी की अंतिम तारीख 31 मई, 2022 है।
PM किसान सामान निधि योजना के तहत किसानों को प्रत्येक 4 महीने से 2000 रुपए की राशि दी जाती हैं। PM किसान सामान निधि योजना का मुख्य उद्देश्य यह है की गरीब और मध्यम वर्ग के किसानो को आर्थिक सहायता तथा कृषि से जुड़े छोटे-मोटे कार्य में सहायता मिल सकें।
यह भी पढ़ें –EPFO ने पेंशनर्स को दी बड़ी राहत-अब आप लाइफ सर्टिफिकेट कभी भी जमा करवा सकते हो। जानिए क्या है नया नियम