PM-Kisan Scheme: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण देश की अर्थव्यवस्था पर भारी असर पड़ा। सामान्य वर्गीय और गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यतीत कर रहे किसानों को भी काफी कुछ झेलना पड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू की गई ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ (PM Kisan Scheme) मध्यम वर्गीय किसानों और गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यतीत कर रहे किसानों के लिए एक राहत का काम कर रही है। इस बार के बजट में किसानों की सरकार से मांग है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में थोड़ा इजाफा किया जाए क्योंकि वर्तमान में मिल रही राशि अपर्याप्त है।
बजट 2021 में PM-Kisan Scheme में हो सकता है इजाफा
दिल्ली की सीमा पर किसान आंदोलन जोरों शोरों से है। सीमा पर आंदोलन कर रहे किसानों का कहना है कि सरकार के द्वारा लाए गए नए नियम उनके लिए भविष्य में हानिकारक साबित हो सकते हैं। वही काफी सारे लोग आंदोलन कर रहे किसानों का विरोध करते हुए कह रहे हैं कि सरकार द्वारा लाए गए नए नियम किसानों को अधिक प्रॉफिट दिलवाएंगे। देशभर के काफी सारे किसान इन नियमों का समर्थन करते हुए भी नजर आए हैं। लेकिन सरकार आंदोलन कर रहे किसानों को खुश करने की पूरी कोशिश कर रही है। कुछ समय पहले किसानों की सभी समस्याओं के समाधान भी पेश किए गए लेकिन कानूनों को वापस लेने के लिए सरकार राजी नहीं थी।
लेकिन अब खबरें आ रही है कि 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जो बजट 2021 पेश करने वाली है उसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के द्वारा प्रदान की जाने वाली राशि में इजाफा किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट पर गौर करें तो केंद्र सरकार किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली 6 हजार रुपये की किस्त में इजाफा कर सकती है। दरअसल वित्त वर्ष 2019-20 के लिए योजना का बजट 1.51 लाख करोड़ रुपये था जिसे वित्त वर्ष 2020-21 में बढ़ाकर लगभग 1.54 लाख करोड़ किया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि किसानों से जुड़ी अन्य योजनाओं जैसे कि ग्रामीण विकास और पीएम कृषि सिंचाई योजना का बजट भी इस वित्त वर्ष में बढ़ाया जाएगा।
क्या थी किसानों की PM-Kisan Scheme को लेकर मांग?
2018 के दिसंबर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई थी। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा शुरू की गई है योजना किसानों के लिए देश में चलाई गई अब तक की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक थी जिसमें किसानों को सीधे उनके बैंक अकाउंट में आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में सालाना ₹6000 किसानों को 2 हजार की किश्तों में प्रदान किए जाते हैं। वर्तमान में इस योजना का लाभ देश के 11.47 करोड़ किसान उठा रहे हैं। किसानों की काफी समय से मांग की थी कि सालाना 6 हजार रुपये यानि कि 500 रूपये प्रत्येक माह पर्याप्त नहीं है। अधिक जमीन वालों के लिए यह राशि काफी कम थी तो ऐसे में इस राशि को बढाने की मांग की जा रही थी।