PM Kisan Yojna 2020: केंद्र सरकार की तरफ से देश के करीब 10 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2000 रूपये की छठी क़िस्त भेजी जा रही है। इससे पहले अप्रैल में सरकार ने किसानों के खाते में 2000 रूपये की रकम भेजी थी। कोरोनावायरस महामारी कारण जूझ रहे किसानों को इससे काफी रहत मिली है। प्रधानमंत्री की इस योजना के तहत सरकार हर वर्ष किसानों के खाते में 6,000 रुपये की राशि भेजती है। यह धनराशि तीन बराबर किस्तों में किसानों को भेजी जाती है। इस योजना की पहली क़िस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की दूसरी किश्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किश्त 1 अगस्त से 30 नवंबर तक जारी कर दी जाती है।
PM Kisan पोर्टल से कर सकते हैं आवेदन
केंद्र सरकार ने इस स्कीम के तहत 14 करोड़ किसानों को जोड़ने का लक्ष्य तय है। ऐसे में वह सभी किशान जो इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा PM Kisan पोर्टल के जरिए किसानों को इस स्कीम से जुड़ी तमाम तरीके की सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाती है। इसके अलावा लाभार्थी यह भी चेक कर सकते हैं कि सरकार ने आपके खाते में स्कीम के तहत 2,000 रुपये की किस्त भेजी है या नहीं। इसके अलावा किसानों को अपनी स्कीम का रजिस्ट्रेशन स्टेटस, राशि के स्टेटस को जानने, आधार के मुताबिक अपनी डिटेल चेक करने या अन्य चीजों को जानने के लिए नजदीक के कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होता है।
यह किसान इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं
बता दें कि PM-Kisan Samman Nidhi scheme का लाभ लेने के लिए किसानों के नाम पर जमीन होना जरुरी है। यदि आप किसी और की जमीन लेकर खेती कर रहे हैं तो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। इसके अलावा यदि आपकी जमीन पिता या दादा के नाम पर है तो भी आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। इसलिए इस योजना का लाभ उठाने के लिए सभी दस्तावेजों को अपने नाम करना आवश्यक है। इसके अलावा यदि आपके पिता या दादा का निधन हो गया है और जमीन का नाम अब तक ट्रांसफर नहीं हुआ है तो भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। ऐसे में यह जरुरी है कि आप जमीन को अपने नाम ट्रांसफर कर लें।
किस्त भेजी है या नहीं, ऐसे कर सकते हैं चेक
- सबसे पहले PM Kisan Yojna की ऑफिसियल वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर जाएं।
- इसके बाद लेफ्ट साइड में मौजूद ‘Farmers Corner’ पर जाएं।
- अब यहां आपको ‘Beneficiary Status’ का ऑप्शन दिखेगा।
- अब इस ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
- यहाँ पर आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर में से कोई एक विकल्प चुन लें।
- इसके बाद आपने जिस ऑप्शन को चुना है, वह नंबर दिए गए स्थान पर डालें।
- अब ‘Get Data’ के लिंक पर क्लिक कर लें।
यहाँ पर आपका पूरा डाटा मिल जायेगा। इसमें आपका आधार नंबर के आखिरी चार डिजीट, मोबाइल नंबर और अकाउंट नंबर के भी आखिरी चार अंक भी देखने को मिलेंगे। इसके अलावा आपका एड्रेस, रजिस्ट्रेशन की संख्या, रजिस्ट्रेशन की तारीख और रजिस्ट्रेशन की स्थिति भी यहाँ मिल जाएगी। इसके अलावा आपको यहाँ यह भी पता जायेगा भी आपका नंबर सत्यापित है या नहीं। इसके बाद हर किश्त के भुगतान से जुडी पूरी जानकारी यहाँ मिल जाएगी। जिसमें किस्त की संख्या, अकाउंट नंबर के आखिरी चार अंक, पैसा क्रेडिट होने की तारीख, यूटीआर नंबर दर्ज होगा। इसके अलावा यदि आपका कोई ट्रांसक्शन फ़ैल हुआ हो तो उसकी भी जानकारी यहाँ मिल जाएगी।