PM Modi Security Breach In Hindi: प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे पर क्या हुआ, पीएम का काफिला किसने रोका, मोदी जी के साथ 5 घंटे क्या हुआ, जानिए सब कुछ

PM Modi Security Breach In Hindi: बुधवार को देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ पंजाब में जो भी हुआ वो आज तक किसी भी प्रधानमंत्री के साथ नहीं हुआ था। बताया जा रहा है कि जब वो बठिंडा से हुसैनीवाला जा रहे थे तो कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले को करीब 10-15 मिनट तक रोका था। हुआ ये कि सुबह मोदी जी का काफिला 10.30 बजे बठिंडा एयरपोर्ट पर पंहुचा तो उन्हें National Martyrs Memorial पर माल्यार्पण करना था और उसके बाद एक जान सभा को सम्बोधित करना था। परन्तु मौसम ख़राब होने के चलते उनके कार्यक्रम में देरी हो गई, और जब सड़क मार्ग से जाने का डिसिजन लिया गया तो कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा दोपहर 2 बजे उनका काफिला रोक दिया गया।

PM Modi Security Breach In Hindi: ख़राब मौसम के चलते प्रधानमंत्री बठिंडा एयरपोर्ट पहुंचे

पीएम का काफिला किसने रोका

इससे पहले करीब 13 महीने चले किसान आंदोलन के दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पंजाब के दौरे में आये थे। बुधवार को उन्हें फिरोजपुर के दौरे में जाना था जहाँ उन्हें 42,750 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की नीव रखनी थी। मौसम विभाग द्वारा पहले ही बारिश की चेतावनी मिल चुकी थी। प्रधान मंत्री जी का विशेष विमान बुधवार सुबह बठिंडा एयरपोर्ट स्टेशन पंहुचा। जहाँ से उन्हें हेलिकॉप्टर के मध्यान से हुसैनीवाला जाना था, परन्तु ख़राब मौसम के चलते करीब 20 मिनट तक प्रधानमंत्री जी को एयरपोर्ट स्टेशन पर ही रुकना पड़ा था।

मौसम साफ़ ने होने के बादजूद सड़क मार्ग से जाने का निर्णय लिया गया

पीएम का काफिला किसने रोका

परन्तु मौसम साफ़ न होने के कारण प्रधानमंत्री जी के काफिले ने सड़क मार्ग से हुसैनीवाला जाने का निर्णय लिया था। बठिंडा और हुसैनीवाला के बीच 122 किलोमीटर की दूरी है जिसे तय करने में 2 से सवा 2 घंटे का समय लग जाता है। गृह मंत्रालय और एसपीजी द्वारा पंजाब पुलिस के डीजीपी से इसके बारे में बात चीज की गई और जरुरी सुरक्षा इंतजामों की पुष्टि होने के बाद ही प्रधानमंत्री जी का काफिला सड़क मार्ग से निकला था।

हुसैनीवाला के पास प्रदर्शनकारियों ने उनका रास्ता रोक दिया

पीएम का काफिला किसने रोका

प्रधानमंत्री जी को हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक में जाना था, और जब उनका काफिला महज 30 किलोमीटर की दूरी पर था। तो बीच में कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनका रास्ता रोक दिया था। जिस कारण से पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर में करीब 15-20 मिनट के लिए रुका रहा। सुरक्षा कारणों के चलते प्रधानमंत्री जी का फिरोजपुर कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। उनका काफिला वापिस बठिंडा एयरपोर्ट लौट आया। इस दौरान बठिंडा एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री जी ने पंजाब अफसरों से कहा ”अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया।”

आखिर किसने रोका पीएम का काफिला?

पीएम का काफिला किसने रोका

सूत्रों के मुताबिक फिरोजपुर के प्यारेआना गांव के पास प्रधानमंत्री के रुट में जो प्रदर्शन चल रहा था उनमें बीकेयू क्रांतिकारी, कीर्ति किसान यूनियन सदस्य शामिल थे। ये वह संगठन है जिसने किसानों के राजनैतिक मोर्चे से दूरियां बनायीं थी। किसान नेताओं का कहना है कि फिरोजपुर के सभी रास्तों पर सुबह से प्रदर्शन चल रहा था। इस मामले पर ग्रहमंत्री अमित शाह का कहना है कि ‘पंजाब में हुई कांग्रेस-निर्मित घटना इस बात का ट्रेलर है कि यह पार्टी कैसे सोचती और काम करती है। लोगों द्वारा कांग्रेस को बार-बार नकारे जाने से यह पार्टी उन्माद के रास्ते पर चली गई है। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को भारत के लोगों से अपने किए के लिए माफी मांगनी चाहिए।”

Leave a Comment