Covid-19 Lockdown Extended: कोरोना पर PM मोदी का बड़ा ऐलान, देश में फिर बढ़ी लॉकडाउन की अवधि

Covid-19 Lockdown Extended: देश में जारी कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ओर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने मंगलवार को सुबह 10 बजे टेलीविजन के माध्यम से यह कहा है कि देश में लॉकडाउन की अवधि को तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। साथ ही प्रधानमंत्री ने यह भी जानकारी दी है कि 20 अप्रैल के बाद कुछ सिमित सेक्टर्स को लॉकडाउन से थोड़ी राहत दी जाएगी। इन सेक्टर्स को शर्तों के साथ काम शुरू करने की अनुमति मिल सकती है, लेकिन यदि कोरोना के मामले में कमी नहीं आती है तो इस अनुमति को वापस ले लिया जायेगा।

3 मई तक बढ़ा लॉकडॉन

पीएम ने आज सुबह अपने संबोधन में यह कहा कि इस वक्त पूरा देश एक होकर कोरोना महामारी से मजबूती के साथ लड़ रहा है। देशवासियों ने कोरोना को हराने के लिए काफी त्याग और तपस्या का परिचय दिया है। जनता के इस त्याग और तपस्या के लिए धन्यवाद करते हुए उन्होंने यह कहा कि “कोरोना महामारी को लेकर दुनिया भर के हेल्थ एक्सपर्ट और सरकारें काफी सतर्क है। भारत भी कोरोना के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ रहा है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए कैसे आगे बढ़ा जाए, हमारा नुकसान कैसे कम हो, और कैसे लोगों को कम से कम दिक्कतों का सामना करना पड़े, इन सभी बातों को लेकर मैंने राज्यों के साथ लगातार चर्चायें की है। इन चर्चाओं के दौरान राज्यों से लॉकडॉन को बढ़ाने का सुझाव आया। जबकि कई राज्य तो पहले ही लॉकडॉन को बढ़ाने का निर्णय ले चुके हैं। इन सभी सुझावों को ध्यान में रखकर ही भारत में लॉकडॉन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। यानी हम सभी देशवासियों को 3 मई तक लॉकडॉन में ही रखना होगा और इस दौरान भी पहले के तरह ही अनुशासन का पालन करना होगा।”

प्रधानमंत्री ने की ये अपील

प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए यह भी कहा कि कि मेरी तमाम देशवासियों से यह प्रार्थना है कि “कोरोना को किसी भी कीमत पर अब आगे ना फैलने दें अगर कोई भी मरीज स्थानीय स्तर पर भी बढ़ता है तो यह हमारे लिए चिंता का विषय है इसलिए हमें हॉटस्पॉट को लेकर काफी सतर्क रहना चाहिए और जिन स्थानों के हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका है उन पर हमें कड़ी निगरानी रखनी होगी। नया हॉटस्पॉट का बनना हमारे परिश्रम और हमारी तपस्या के लिए एक बड़ी चुनौती साबित होगी।”

बरती जायेगी कठोरता

उन्होंने यह भी कहा कि अगले हफ्ते से कोरोना को लेकर और भी कठोरता बरती जायेगी। 20 अप्रैल तक देश के हर राज्य, हर जिले, हर कस्बे और हर थाने को परखने का काम किया जाएगा। यह देखा जाएगा कि वहां लॉकडाउन का कितना पालन किया जा रहा है। जबकि यह भी देखा जाएगा कि वह क्षेत्र कोरोना से किस तरह लड़ रहा है और उसने खुद को कोरोना वायरस  कितना बचाया है। जो भी क्षेत्र इस अग्नि परीक्षा में पास हो जाएंगे, उनके हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका कम होगी और वहां 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति भी प्रदान की सकती है।

बुधवार को जारी होगा विस्तृत गाइडलाइन

पीएम ने आगे यह कहा कि हमें लापरवाही से बचना है, ना तो खुद लापरवाही करना है और ना ही किसी और को करने देना है। इस संबंध में बुधवार को एक विस्तृत गाइडलाइन भी केंद्र सरकार के तरफ से जारी की जाएगी।

रोज कमाने रोज खाने वाले लोगों के लिए है सर्वोच्च प्राथमिकता

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने दिहाड़ी मजदूरों यानि रोज कमाने रोज खाने वाले लोगों के लिए भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने इन्हें अपना परिवार बताया और कहा कि मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है इनके जीवन में आए मुश्किलों को कम किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि जो भी गाइडलाइन बनेंगे रोज कमाने और रोज खाने वाले लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा।

24 मार्च को भी हुआ था लॉकडाउन का ऐलान

मालूम हो कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने पिछले महीने 24 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा की थी। जोकि 21 दिनों के लिए था। जिसकी अवधि 14 अप्रैल यानि आज समाप्त हो रही थी, लेकिन आज से इसे फिर से बढ़ा दिया गया है।

इतने लोग हुए हैं कोरोना संक्रमित

स्वास्थ मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभी तक नौ हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 324 लोगों की मौत भी हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि सिर्फ पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 51 लोगों की मौत हुई है। हालांकि अभी तक 980 लोग ठीक भी हुए हैं।

Leave a Comment