PM Vidyalakshmi Yojana: भारत में सभी अभिभावक यही चाहते हैं कि उनके बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले ताकि वह भविष्य में कंपटीशन को फेस करते हुए आगे बढ़ें। लेकिन आज के समय में बच्चों को पढ़ाना कोई मामूली बात नहीं है। आज के समय में उच्च शिक्षा काफी महंगी हो गयी है। बच्चो की महंगी पढ़ाई के कारण माता-पिता लोन लेते हैं लेकिन अधिक ब्याज दर के कारण उन्हें बाद में दिक्कतें आती हैं। लेकिन अब केंद्र सरकार ने इन मुश्किलों को कम करने के लिए ‘प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना’ (Pradhan Mantri Vidhya Lakshmi Yojana) शुरू की है।
क्या है प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना (PM Vidyalakshmi Yojana)?
प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना (PM Vidyalakshmi Yojana) केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही एक योजना है जिसमें बच्चों की पढ़ाई के लिए 4 लाख रुपये तक का लोन बिना गारंटी के लिया जा सकता है। प्रधान मंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के अंतर्गत छात्र 13 बैंकों से 126 तरह के लोन का लाभ उठा सकते हैं। अपनी पढ़ाई से संबंधित भुगतान करने के लिए छात्रों को यह लोन दिया जाएगा। प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना से लोन लेने के लिए छात्रों को केवल एक फॉर्म भरना होगा, और उन्हें आसानी से लोन मिल जाएगा।
प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना में शिक्षा के लिए 4 लाख रुपये तक का लोन बिना किसी गारंटी के आसानी से मिल जाएगा। ये लोन स्टूडेंट्स को अपने माता-पिता के साथ मिलकर लेना होगा। अगर 4 लाख से लेकर 6.5 लाख तक का लोन लेना है, तो तीसरे व्यक्ति को गारंटर बनाना होगा। अगर इससे भी अधिक लोन लेना है, तो अपनी कोई सम्पत्ति गिरवी रखनी होगी जो बाद में लोन अमाउंट चुकाकर छुड़ाई जा सकती है। पैसा चुकाने के लिए पढ़ाई पूरी होने के बाद 5 से 7 साल तक का समय मिलेगा। लोन ना चुका पाने की स्थिति में माता-पिता डिफॉल्टर घोषित किये जाएंगे। लेकिन 4 लाख तक का लोन बिना गारंटी के लिया जा सकता है।
PM Vidyalakshmi Yojana:जानें कैसे मिलेगा प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना में लोन?
प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के लिए लोन लेना काफी आसान है। अगर आप प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के लोन के लिए आवेदन करना चाहते हो तो योजना के आधिकारिक पोर्टल Vidyalakshmi.Co.In पर विजिट कर सकते हो। इस पोर्टल पर आपको अपने मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके बाद आपको लॉगिन के लिए ईमेल और पासवर्ड दिए जाएंगे। पोर्टल में लॉग इन करने के बाद आपको कॉमन एजुकेशन लोन फॉर्म भरना होगा।
इस फॉर्म को भरने के साथ आपको आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या पैन कार्ड), आवास का प्रमाण (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या बिजली बिल), पासपोर्ट साइज फोटो, फैमिली का इनकम सर्टिफिकेट, दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट की कॉपी और एडमिशन का लेटर और पढ़ाई में होने वाले खर्चे का विवरण बताना होगा। प्रोसेस कम्प्लीट होने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें। सभी जानकारियाँ सही हुई और आपने सटीक रूप से आवेदन किया है, तो बैंक आपको लोन दे देगा।
पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं शिकायत
अगर आपको प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के दौरान लोन लेने में कोई भी दिक्कत आती है तो आप योजना कि अधिकारी पोर्टल वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा प्रधान मंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के आधिकारिक पोर्टल पर आपको उन बैंकों की लिस्ट भी मिल जाएगी, जो इस योजना से जुड़े हुए हैं जिसमें उनकी ब्याज दरें, नियम व शर्ते की जानकारी भी दी हुई है।