PNB & Union Bank Of India’s Net Profit: पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी पहली तिमाही की रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में साफ-साफ पिछले वर्ष की तिमाही के मुकाबले इस वर्ष के तिमाही में गिरावट देखी जा सकती है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पीएनबी का लाभ 308 करोड़ रुपए है। पिछले वर्ष समान तिमाही में पीएनबी का शुद्ध लाभ 1,018 करोड़ था। इस साल बैंक की टोटल इनकम 24,292 रही जो पिछले वर्ष 15,161 करोड़ थी।
पीएनबी का कुल बिजनेस 17.96 लाख करोड़
बैंक के दूसरे बड़े सरकारी बैंक ‘पंजाब नेशनल बैंक’ के द्वारा दी गयी जानकारी से पता लगता है कि बैंक का कुल बिजनेस 17 लाख 96 हजार 612 करोड़ रुपये रहा है। इस बिजनेस के बढ़ने का एक बड़ा कारण यह भी है कि पीएनबी के साथ हाल ही में एक सरकारी बैंक का विलय हुआ है। बैंक का ग्रॉस एनपीए पिछले साल 15.49 था जो कि अब बढ़कर 14.11 हो गया। बैंक का शुद्ध एनपीए इस वर्ष 5.39 प्रतिशत रहा है जो एक साल पहले 5.51 प्रतिशत था।
यूपीआई ट्रांजेक्शन में जबरदस्त वृध्दि
पंजाब नेशनल बैंक ऑफ इंडिया अपन ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग की सुविधाएं देता है। पीएनबी के पास 2.33 करोड़ इंटरनेट बैंकिंग यूज़र्स हैं जो बैंक के द्वारा दी जाने वाली बैंकिंग सुविधाओं का पूरा लाभ उठाते हैं। यूपीआई के इंट्रोड्यूस होने के बाद सभी बैंक्स ने अपने ग्राहकों को यूपीआई की सुविधा दी। पीएनबी बैंक्स भी उन्ही बैंक में था। पीएनबी बैंक्स के यूपीआई ट्रांजेक्शन में 76 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है जो यह दर्शाती है कि अब लोग तेजी से डिजिटल पेमेंट्स की तरफ बढ़ रहे हैं।
18 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं पीएनबी के पास
पीएनबी बैंक ने आधिकारिक तौर पर इस बात का खुलासा किया है कि विलय के बाद बैंक के पास 18 करोड़ से अधिक ग्राहक और 10.75 लाख करोड़ की डिपॉजिट है। वही 7.22 लाख करोड़ उधारी है। अगर बैंक के विस्तार की बात की जाए तो देश भर में बैंक की 10,930 शाखायें और 13,856 एटीएम हैं। वही बैंक के जोनल आफिस की संख्या 24 और सर्कल आफिस की संख्या 161 हो गयी है।
यूनियन बैंक ने कमाया 333 करोड़ का शुद्ध लाभ
यूनियन बैंक ने भी पीएनबी के साथ ही अपने वित्त वर्ष की तिमाही रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार यूनियन बैंक ने 333 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार बैंक के कुल ब्याज की आय 6,403 करोड़ रुपये रही जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 17 प्रतिशत बढ़ी है। अगर बैंक की जमा राशि की बात करें तो वह 8 लाख 92 हजार 542 करोड़ रुपये रही है, तो वही बैंक की कुल उधारी 2 प्रतिशत तक बढ़ी है, और अब 6 लाख 50 हजार 127 करोड़ रुपये हो गयी हैं।
बैंक का बिजनेस 15.42 लाख करोड़ तक रहा
बता दें कि यूनियन बैंक में भी कॉर्पोरेशन बैंक और आंध्रा बैंक का विलय हुआ है। बैंक का कुल बिजनेस भी पछले वित्त वर्ष के मुकाबले 15.42 लाख करोड़ रुपए हो चुका है। इस कारण बैंक के कुल बिजनेस में काफी तेजी देखने को मिली है। बैंक की चालू एवम बचत खाता डिपॉजिट भी 11 प्रतिशत तक बढ़ी है। यह अब बढ़कर 2 लाख 97 हजार 217 करोड़ रुपये हो चुकी है। बैंक का ग्रॉस एनपीए पिछले वर्ष 15.59 प्रतिशत था, जो कि अब बढ़कर 14.95 प्रतिशत हो चुका है।
कितना बड़ा है यूनियन बैंक का साम्राज्य?
यूनियन बैंक द्वारा प्राप्त हुई आधिकारिक जानकारी के अनुसार बैंक के पास अभी 9,590 शाखायें है। वही अगर एटीएम संख्या की बात करें तो देश भर में बैंक के कुल 13,239 एटीएम हैं। कोविड के दौरान बैंक ने कई योजनाए चलाई जो लोगों के लिए फायदेमंद साबित हुई।