Poco F2 Reviews, Price, Features, Specifications: शाओमी के सब ब्रांड Poco के बारे में तो आप सभी जानते ही हैं। Poco वर्तमान में भारत में एक लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड बन चुका है। Poco की शुरुआत Poco F1 से हुई थी। जब वनप्लस 6 रिलीज हुआ था तो उसे एक फ्लैगशिप किलर माना जा रहा था। वनप्लस ने 35 हजार की कीमत में एक फ्लैगशिप लेवल का स्मार्टफोन देकर कॉम्पटीशन खत्म कर दिया था। एक महिने बाद Poco F1 बाजार में उतरा जो वनप्लस 6 का कॉम्पटीटर बना। इस स्मार्टफोन में वनप्लस 6 से भी कम कीमत में काफी सारे फीचर्स थे। Poco F1 को रिलीज हुई 2 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं लेकिन अब तक Poco F2 नहीं आया। लेकिन अब जल्द ही Poco F2 लॉन्च होने वाला है जिसका टीजर जारी कर दिया गया है।
POCO F2 finally teased; Key specs leak suggests it could be a mid-range phonehttps://t.co/uk8BnNElCi#POCO #POCOF2 #Snapdragon732G pic.twitter.com/hHuwqxlrA4
— GIZMOCHINA (@gizmochina) January 1, 2021
Poco F2 Launch Date in India: ट्विटर के माध्यम से की कंपनी ने Poco F2 की घोषणा
Poco F1 मिडरेंज की कीमत में एक फ्लैगशिप फ़ोन था जिसने बाजार में आते ही कॉम्पटीशन को काफी पीछे छोड़ दिया था। Poco F1 की सफलता के बाद कई बार भारत में Poco F2 के लॉन्च होने की खबरे आई और वायरल हुई लेकिन कंपनी की तरफ से उन खबरों को लेकर एक बयान भी सामने नहीं आया। लेकिन अब कंपनी ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी करते हुए Poco F2 को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है। यानी कि जल्द ही पोको एफ 2 (Poco F2 Launch in India) को भारतीय बाजार में उतारा जाने वाला है।
भारत का मोस्ट अवेटेड मिडरेंज फ्लैगशिप स्मार्टफोन Poco F2 का टीजर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शेयर करते हुए कंपनी ने लिखा कि ‘स्टेज सेट है, फन शुरू हो गया है! नेक्स्ट लेवल के लिए तैयार रहें! क्या आप उत्साहित हो? आपको होना चाहिए क्योंकि आने वाला साल मज़ेदार होने वाला है’। कंपनी का कहना है कि Poco F2 भारत का सबसे बड़ा चौथा ऑनलाइन ब्रांड बन चुका है और लाखों स्मार्टफ़ोन सेल कर चुका है।
Poco F2 Features & Specifications: क्या खास होगा Poco F2 में?
Poco F2 की घोषणा के बाद से ही फोन को लेकर हाइप क्रिएट होना शुरू हो गई है। हाल ही में वनप्लस ने अपना एक मिडरेंज स्मार्टफोन Oneplus Nord लॉन्च किया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि Poco F2 वनप्लस नोर्ड को तगड़ी टक्कर देगा। बता दें कि इस फ़ोन में हमें 120Hz के सपोर्ट के साथ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि Poco F2 को Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस फ़ोन में 4250mah की बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग के साथ देखने को मिल सकती है। फ़ोन की कीमत अब तक सामने नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि इस फ़ोन को 20 हजार की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जाएगा।