रेनकोट में पूनम पांडेय – आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक और ऐसी नयी उभरती हुई सेलिब्रिटी पूनम पांडेय के बारे में जो आये दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती है। बता दें की पूनम पांडेय हाल ही में रेनकोट पहनकर बारिश में एन्जॉय करती नज़र आयी है। मंगलवार को मुंबई में बारिश होने के दौरान पापराजी ने पूनम पांडे की मक्के कहते हुए की वीडियो अपलोड की है।
क्या पूनम पांडेय एमएक्स प्लेयर के फेमस रियलिटी शो लॉकअप का हिस्सा रह चुकी है –
Poonam Pandey in Raincoat – आपको बता दें की रियलिटी शो लॉकअप में हिस्सा लेने के बाद पूनम पांडे को अक्सर कहीं न कहीं अपनी बोल्डनेस का केहर जमाते हुए देखा गया है। पूनम पांडेय अपने ही अंदाज में पोज देती रहती है और यह उनकी एक अलग ही पहचान बन गई है। आपको पता ही होगा की मुंबई में बारिश होती ही रहती है।
यह भी पढ़ें – पूनम पांडे लाइव केमेरे के सामने कर दी ऐसी हरकत की दिख गया सबकुछ
मुंबई इन दिनों बारिश में भीगी हुई है, बॉलीवुड के कई सितारे बारिश से बचने के लिए सेट पर घूमते नजर आए। मंगलवार को पूनम पांडे को पापराजी द्वारा बारिश में मक्के खाते हुए देखा गया। उसने रेनकोट और शॉर्ट्स पहन रखे थे।
Poonam Pandey in Raincoat – पूनम पांडेय ने बारिश होने पर उठाया मक्के का लुफ्त
बता दें, पूनम पांडे ने ऑरेंज कलर का रेनकोट पहना था। वह एक मक्के की दुकान के पास रुकी हुई थी तभी बच्चों का एक समूह उनके पास आया और साथ में तस्वीरें लीं। पूनम पांडेय ने सबके साथ तस्वीरें खिंचवाईं। बता दें की सोशल मीडिया यूजर्स पूनम पांडेय की इस वीडियो की तुलना उर्फी जावेद से करने लगे।
बिग बॉस पूनम पांडेय से क्र रही है सम्पर्क ओटीटी के लिए –
Poonam Pandey in Raincoat – एमएक्स प्लेयर के रियलिटी शो लॉकअप के दौरान पूनम पांडे ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उस शो में पूनम पांडेय की बोल्ड अदाओं का भी प्रदर्शन किया गया था। उनको शो के फाइनलिस्ट के रूप में नहीं चुना गया था। सूत्रों से पता चली बात से सामने आया है की पुनम पांडेय से बिग बॉस ओटीटी के लिए संपर्क किया जा रहा है।