Post Office Scheme: साल 2020 करोड़ लोगों के लिए काफी बुरा साबित हुआ। चीन से शुरू हुए एक वायरस की वजह से पूरी दुनिया को अपने घरों पर बैठना पड़ा। अधिकतर लोगों ने पैसों से संबंधित समस्याओं का सामना किया। लेकिन इस ग्रुप में हमें यह तो समझ में आ गया कि बेहतरीन निवेश कितना जरूरी होता है। इस प्रकार की समस्याओं में हमारी बचत और हमारा निवेश ही हमारे लिए एक वरदान बनकर सामने आता हैं। वैसे तो अब स्थितियां सुधर रही है और आगे कभी भी कुछ भी हो सकता है। ऐसे में बेहतरीन निवेश आवश्यक हैं। इस लेख में हम आपको एक बेहतरीन Post Office Scheme के बारे में बताने वाले है जिसमे आपको शानदार रिटर्न मिलेगा। यह बेहतरीन स्कीम Post Office National Savings Certificate Scheme हैं जो वर्तमान में सुरक्षित निवेश के लिए सबसे बेहतरीन मौजूदा विकल्पों में से एक हैं।
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम क्या हैं?
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम पोस्ट ऑफिस के द्वारा चलाई जा रही हैं। इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल की होती है। आप इस स्कीम में छोटी या बड़ी सेविंग्स निवेश कर सकते हैं। अगर कभी पैसो की अचानक जरूरत पड़े तो एक साल की मैच्योरिटी अवधि के बाद स्कीम से पैसे भी निकाले जा सकते हैं। वित्तीय वर्ष की प्रत्येक तिमाही की शुरुआत में सरकार के निर्धारित विभाग के द्वारा योजना की ब्याज दर तय की जाती हैं। इस स्कीम में आप 100 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हो। वर्तमान में स्कीम में वर्तमान में इस योजना में 6.8 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिल रहा हैं।
कैसे करते हैं इस Post Office Scheme में निवेश?
इस योजन के अंतगर्त आप नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट खरीदकर निवेश कर सकते हो। वर्तमान में 100 रुपये, 500 रुपये, 1000 रुपये, 5000 रुपये और 10,000 रुपये की वैल्यू के सर्टिफिकेट योजना में उपलब्ध हैं। अगर आपको अधिक रुपये निवेश करने हैं तो आप अपनी मर्जी के अनुसार इन मूल्यों के जितने चाहे उतने सर्टिफिकेट खरीद सकते हो। इस योजना में मिक रहे ब्याज को बेहतर तरीके से समझने के लिए एक उदाहरण देखते हैं। अगर आप योजना में 15 लाख रुपये का शुरुआती निवेश करते हैं तो 5 साल बाद आपको 20.25 लाख रुपये मिलेंगे। इस योजना में आपका खुद का निवेश 15 लाख हैं। 5 साल में आप जो ब्याज कमाओगे वह 5.25 लाख होगा।