Pranali Rathod: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ छोड़ते ही प्रणाली राठौर की चमकी किस्मत, हाथ लगा यह बड़ा शो! 

Pranali Rathod: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ छोड़ते ही प्रणाली राठौर की चमकी किस्मत, हाथ लगा यह बड़ा शो! 

Pranali Rathod: सालों से चला आ रहा मशहूर धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में सोमवार 6 नवंबर 2023 से लीप जेनरेशन आने जा रहा है, जिसके बाद शो की कहानी से लेकर स्टार कास्ट तक सब कुछ बदल जाएगी। आज से शो में अक्षरा (Pranali Rathod) और अभिनव (Harshad Chopra) की कहानी खत्म हो जाएगी और समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी अगले दिन रोल में नज़र आएंगे। 

लिप के बाद ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में समृद्धि शुक्ला जहां अक्षरा और अभिनव की बेटी का किरदार निभाएंगी तो वहीं शहजादा धामी अरमान के रोल में नज़र आएंगे। इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि ‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ शो छोड़ते ही प्रणाली ठाकुर (Pranali Rathod New Project) को एक बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लगा है। 

Also Read  Ananya Panday Affair: शाहिद के भाई का दिल तोड़ अब अनन्या अब किसी और के साथ रिलेशनशिप में जाने आप लोग भी  

Pranali Rathod प्रणाली राठौर

प्रणाली ठाकुर को ऑफर हुआ नया शो! 

दरअसल खबर आ रही है कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में अक्षरा का किरदार निभाने वाली प्रणाली ठाकुर को एक नया शो ऑफर किया गया है और वह जल्दी उस सीरियल में लीड रोल निभाती हुई नजर आने वाली है। जानकारी के लिए आपको बता दे एबीपी न्यूज के ‘सास बहू और साजिश’ की रिपोर्ट के मुताबिक प्रणाली ठाकुर को सोनी टीवी के नए शो के लिए अप्रोच किया गया है, 

हालांकि अभी शो से जुड़ी खास डिटेल सामने नहीं आई है, वही एक्ट्रेस और मेकर्स की तरफ से भी इसको लेकर कोई जानकारी सांझा नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही प्रणाली ठाकुर के नए शो (Pranali Rathod Upcoming Projects) को लेकर कोई बड़ी अनाउंसमेंट की जा सकती है। 

Also Read  बिहार की बेटी का पढ़ने का जुनून ऐसा की एक पैर खो कर भी पढ़ने के लिए एक पैर पर 1 किलोमीटर दूर जाती है: ऐसी बेटी के हौसले को सलाम है

इन सीरियल्स में काम कर चुकी है प्रणाली ठाकुर! 

प्रणाली ठाकुर के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह रिश्ता क्या कहलाता है कि अलावा प्रणाली ठाकुर धारावाहिक में काम कर चुकी हैं जिसकी वजह से उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग हो रही है, बता दे इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘प्यार पहली बार’ शो से की थी, इसके बाद प्रणाली ने क्यों उत्थे दिल छोड़ आए, जात न पूछो प्रेम की और बैरिस्टर बाबू जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया है और लोगों के दिलों में अपनी अलग ही छाप छोड़ी है। 

Also Read  Anushka Sen latest look: गुलाबी लहंगे में अनुष्का सेन ने गिराई बिजलियां, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें!

Pranali Rathod Instagram – Click Here

ये भी देखे – Amala Paul Wedding: शादी के बंधन में बंधी Amala Paul, लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ रचाई दूसरी शादी! 

Leave a Comment