Pranjal Dahiya: हरियाणा की मशहूर एक्ट्रेस प्राजंल दहिया के गाने डीजे पर खूब धूम मचाते हैं, प्राजंल दहिया के गाने इतने शानदार होते हैं कि बार-बार सुनने के बाद भी उनसे मन नहीं भरता है, वही शादी फंक्शन में भी इनके गाने सुनने को मिलते हैं, 52 गज का दामन, बेबी तेरे बर्थडे पे, बालम थानेदार एक्ट्रेस की ऐसे गाने है जिन्होंने सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में धूम मचाई है।
बता दे प्राजंल दहिया एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया क्वीन भी है और यह अक्सर अपने गानों पर रील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, अभी हाल ही में इन्होंने ऐसी ही एक रील वीडियो शेयर की है जिसमें यह बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है।
Pranjal Dahiya काले सूट में कामल लगती है प्राजंल दहिया!
दरअसल प्राजंल दहिया ने हाल ही में जो रील वीडियो शेयर की है उसमें यह ब्लैक कलर के सूट में नजर आ रही है, इस दौरान इन्होंने सिल्वर कलर की जूती पहनी हुई है और हाल ही में रिलीज़ हुए हरियाणवी सॉन्ग ‘गोलिया की ओट’ पर स्लोमो वीडियो बनाई है। प्राजंल दहिया ने इस दौरान अपने बालों को ओपन करके वन साइडेड रखा है और लाइट मेकअप के साथ अपने इस लुक को कंप्लीट किया है।
ये भी पढ़े – Avneet Kaur Birthday Pics: 22 साल की उम्र में अवनीत कौर ने कराई होटो की सर्जरीे? फोटोस देखकर लोगों ने किया ट्रोल!
View this post on Instagram
प्रांजल (Pranjal Dahiya) की इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसे दबाकर शेयर कर रहे हैं, वीडियो को अब तक 2.22 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुकी है, वहीं कमेंट में फैंस की तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, इस दौरान बहुत लोग दिल और आग वाले इमोजी के साथ उनकी तारीफ कर रहे हैं, वही कुछ लोग तो इन्हे हरियाणा की शेरनी तक बता रहे हैं।
प्राजंल दहिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो!
बता दे इस वीडियो को प्राजंल दहिया ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम PRANJAL DAHIYA पर शेयर किया है और अब ये अब हर जगह वायरल हो रही है, बता दे प्राजंल दहिया के इंस्टाग्राम पर कुछ ही समय में 4 मिलियन फॉलोअर हो होने वाले है।
Pranjal Dahiya Instagram – Click Here
🎤💃 Pranjal Dahiya owned the stage at RPL 2023 with her incredible performance! #RPL #PranjalDahiya #RPL2023 #BhilwaraBulls #RajasthanPremierLeague pic.twitter.com/B9xPFJBulr
— Bhilwara Bulls (@BhilwaraBull) September 1, 2023