Priyanka Chahar Choudhary का Randeep Hooda के साथ मस्ती करते हुआ वीडियो वायरल, नेशनल Crush बन हिला दिया इंटरनेट को 

Priyanka Chahar Choudhary इन दिनों इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाला नाम है। हाल ही में ही प्रियंका चाहर चौधरी का रणदीप हूडा के साथ एक म्यूजिक लॉन्च हुआ है।  इसके बाद से ही हर तरह इंटरनेट पर प्रियंका चाहर चौधरी की ही चर्चा हो रही है। यहां तक की तो गूगल ने भी प्रियंका चाहर चौधरी को इंडिया की नेशनल Crush तक बता दिया है। हाल ही में ही Priyanka Chahar Choudhary का Randeep Hooda के साथ मस्ती करते हुए वीडियो वायरल हो रहा। जिस पर हर तरफ से views की बाढ़ आ रही हैं। 

Priyanka Chahar Choudhary

Priyanka Chahar Choudhary और Randeep Hooda का BTS वीडियो हो रहा है वायरल 

Priyanka Chahar Choudhary और Randeep Hooda का “Zohrajabeen” सांग इन दिनों काफी हिट हो रहा है। इस गाने को सिंगर B parag ने अपनी यूनिक आवाज से चार चांद लगा दिए हैं। इसके साथ ही प्रियंका चाहर चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर “Zohrajabeen” गाने के सेट से एक BTS वीडियो यानी कि Behind The Scene video शेयर किया है, जिसमे वो और रणदीप हूडा मस्ती करते हुए नजर आ रहे है। उनके इस वीडियो पर अब तक 10 मिलियन से ज्यादा Views आ चुके हैं और उन दोनों की केमिस्ट्री लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। 

Also Read  Ritika Jindal IAS: 22 साल की उम्र में आईएएस अफसर बनी रितिका जिंदल, ऐसी जगह मांगी पोस्टिंग जहां जाने से लोगों की कांपती है रूह! 

Priyanka Chahar Choudhary ने VJ से की शुरुआत, ‘नेशनल क्रश प्रियंका’ से ट्रैंड में आई –

Priyanka Chahar Choudhary ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल और VJ से की थी। इसके बाद उन्हें कलर के टीवी शो ‘उडारिया’ सीरियल में ‘तेजो’ का दमदार किरदार निभाया। शो में उनके साथ ईशा मालवीया भी थी, जो इस समय बिग बॉस 17 में नजर आ रही है। लेकिन इशा मालवीय से पहले प्रियंका चाहर चौधरी भी बिग बॉस 16 में फाइनलिस्ट रह चुकी है। उन्होंने इस शो में अपनी पर्सनालिटी को  जिस तरह से बोल्ड अंदाज से लोगो के सामने पेश किया, उसके कायल तो सलमान खान और फिल्म मेकर फराह खान भी हो गए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)

उन्होंने Priyanka Chahar Choudhary  को हीरोइन मटेरियल तक बता दिया था। इसके बाद प्रियंका चाहर चौधरी रातों-रात फेमस हो गई और गूगल पर सर्च किये जाने वाली सबसे ज्यादा टीवी एक्ट्रेस में से एक बन गई। बिग बॉस 16 के बाद प्रियंका चाहर चौधरी को ‘नेशनल क्रश प्रियंका’ ट्रैंड नाम से गूगल पर सर्च किये जाने लगा। इसके बाद उनको National Crush  का ख़िताब भी मिल चुका है। 

Also Read  Wrestler Performing Pushpa Trend - WWE में पहुंचे इंडियन रेसलर ने अपने अपोनेंट को पुष्पा वाले ट्रेंड में हराया, “झुकेगा नहीं साला” -

Priyanka Chahar Choudhary Instagram – Click Here

ये भी देखे –  Anjana Singh: अंजना सिंह कौन है! Bhojpori Film Actress Movies List, TV Shows, Awards

Leave a Comment