Promise Day 2021 WhatsApp Status: फरवरी के महीने को अंग्रेजी सभ्यता के अनुसार प्यार का महीना माना जाता है क्योंकि इस महीने वेलेंटाइन वीक (Valentines Week) मनाया जाता है जिसमें 7 दिन रोजाना अलग अलग त्यौहार होते हैं और यह सभी त्यौहार उन लोगों के लिए सबसे खास होते हैं जो रिलेशनशिप में है। रोज डे (Happy Rose Day 2021) से यह वीक शुरूवात हो जाती है और वेलेंटाइन डे (Happy Valentines Day 2021) तक चलता है। इसी बीच में Promise Day भी आता है। प्रॉमिस डे के दिन प्रेमी आपस में एक दूसरे से विभिन्न प्रकार के वादे करते हैं जिससे कि उनका प्यार और भी अधिक मजबूत हो सके। इस Promise Day के दिन आप भी अपने साथी के साथ कुछ प्रॉमिस करने वाले होंगे। लेकिन इसे खास बनाने के लिए आप कुछ और भी कर सकते हैं। आप सोशल मीडिया पर कुछ बेहतरीन सन्देश (Promise Day 2021 Messages) भेज सकते हैं। इस लेख में हम आपके साथ कुछ बेहतरीन Promise Day 2021 WhatsApp Status साझा करने वाले हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर साझा करके आप अपना और अपने साथी का दिन बना सकते हैं।
Promise Day 2021 WhatsApp Status: प्रॉमिस डे 2021 व्हाट्सप्प स्टेटस इन हिंदी
सोचा था न करेंगे किसी सी दोस्ती,
न करेंगे किसी से वादा!
पर क्या करे दोस्त मिला इतना प्यारा,
की करना पड़ा दोस्ती का वादा।
अपने दिल में तुझे बिठायेगे हम,
अपनी हर ख़ुशी तुझ पे लुटाएंगे हम!
कसम से तेरे साथ तेरी परछाईं बन के रहे गए
और आखरी सांस तक तेरा साथ निभाएंगे हम।
ये दुनियाँ के तमाम चेहरे
तुम्हें गुमराह कर देंगें!
तुम बस मेरे दिल में रहो,
यहाँ कोई आता जाता नहीं।
वादा न करो अगर तुम निभा न सको,
चाहो न उसको जिसे तुम प् न सको!
दोस्त तो दुनिया में बहोत होते है,
पर एक खास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा न सको।
जरुरत पड़ने पर तुम्हारी मुस्कान ने सारे गम भुलाना सिखाया,
प्यार मोहब्बत की बात करना भी तुम्हीने सिखाया!
अगर सच्ची मोहब्बत करली हो तो वो निभाना भी तुमने सिखाया।
रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है!
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
मैं वादा करता हु,
तेरी हर ख़ुशी पर अपनी जान निछावर कर दूँगा!
तेरे हर मंज़िल का रास्ता बन जाऊंगा।
और इतना प्यार करूँगा के 7 जन्म भी कम पड़ जाएंगे मेरे प्यार के लिए।