Promise Day Shayari In Hindi 2022: प्रॉमिस डे के दिन अपने जीवनसाथी को भेजें ये बेहतरीन शायरियां

Promise Day Shayari In Hindi 2022: फरवरी के महिनी को प्यार का महीना कहा जाता है। इस महिने में  वेलेंटाइन वीक आता है जिसमें 7 दिन कुछ न कुछ खास होता है और इन्ही में एक दिन प्रॉमिस डे (Happy Promise Day 2021) होता हैं। प्रॉमिस डे वेलेंटाइन वीक (Valentines Week) के सबसे खास दिनों में से एक होता हैं क्योंकि इस दिन प्रेमी एक दूसरे से कुछ वादे करते है जिससे उनके बीच मे प्यार और विश्वास बढ़ सके। इस दिन आप भी अपने साथी से कोई न कोई वादा जरूर करने जा रहे होंगे। लेकिन केवल वादे काम नहीं चलने वाला क्योंकि आपको अपने साथी को इंप्रेस करने के लिए कुछ एक्स्ट्रा करना होगा एक्स्ट्रा के रूप के रूप में शायरी से बेहतरीन विकल्प भी हो नहीं सकता। इस लेख में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन Promise Day Shayari 2022 लाये हैं जिन्हें अप्य व्हाट्सएप्प या फेसबुक के जरिये अपने साथी को भेज सकते हो।

Promise Day Shayari In Hindi 2022: प्रॉमिस डे 2022 हिंदी शायरी 

Promise Day Shayrai In Hindi 2021

मेरा वादा है ये तुमसे की तुम्हे इतना प्यार दूंगा,
की दुनिया में कही भी मोहब्बत के हवाले से!
जो बात निकलेगी हमारा नाम जरूर आएगा।

किसी की मुहब्बत तभी पूरी होती है जब तक उसमें शर्ते नहीं होतीं!
एहसास और ख्याल तब तक मुक्कमल नहीं होते जब तक उसमें वादें और कसमें नहीं होतीं।

Promise Day Shayrai In Hindi 2021

सुना है वो जाते हुए कह गये की अब तो हम सिर्फ तुम्हारे खाबो में आएंगे,
कोई कह दे उनसे के वो वादा कर ली!
हम जिंदगी भर के लिए सो जायेंगे ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें,
तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं।

ये है वादा हमारा ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा,
जो गए तुम हमे भूल कर!
ले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा,
जिससे वादा करो वो पूरा करो!
हमेशा अपने किये हुए वादे की इज़्ज़त करो,
चाहे वो अपने मेहबूब से हो या अपने आप से या हो अपने मुल्क से उसे जरूर पूरा करो।

Promise Day Shayrai In Hindi 2021

ज़िन्दगी में सारे दर्द गम हुए,
तेरे आ जाने से प्यार के सिलसिले सुरु हुए!
तू मिला है तो अब ये गम है,
प्यार ज्यादा है मगर तेरा एतबार ही कम हैं।

मन-ही-मन करते हो बाते, मन-ही-मन करते हो बाते,
दिल की हर बात कह जाते हो!
एक बार लेलो बाहों में अब तो सजना, यही बात कर बार कहते कहते रुक जाते हो!
देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नही है बसमे,
जी चाहता है तोड़ दूँ दुनियां की सारी रस्मे।

Promise Day Shayrai In Hindi 2021

तुम उदास उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मानाने की!
प्रॉमिस है तुमसे मैं जिन्दगी गिरवी रख सकता हूँ,
तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की।

तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हूँ,
बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हूँ!
इस जहाँ में हमें कोई ऐसा मिल जाता,
प्यार में किये वादे और मेरे अरमान पुरे कर देते!
काश चाहने वाले हमेसा चाहने वाले ही रहते,
मगर लोग अकसर बदल जाते है वादा करने के बाद।

Leave a Comment