Propose Day 2021 Shayari In Hindi: फरवरी का महीना अंग्रेजी सभ्यता के आधार पर प्रेम का महीना माना जाता है क्योंकि इस समय वैलेंटाइन डे (Valentines Day) और इसे जुड़े हुए काफी सारे त्यौहार मनाए जाते हैं। वेलेंटाइन वीक (Valentines Week) में एक मुख्य प्रपोज डे (Propose Day) का भी होता है जिस दिन सभी प्रेमी अपनी प्रेमिका और प्रेमिका अपने प्रेमियों को प्रपोज करते हैं। प्रपोज करने के तरीके होते हैं जैसे कि आप उन्हें गिफ्ट दे सकते हैं या फिर उन्हें एक बेहतरीन शायरी (Propose Day 2021 Shayari) सुना सकते हैं। मेरा मानना है कि अगर आप अपने साथी को किसी भी तरीके से प्रपोज करें लेकिन उसमें एक शायरी तो जरूर होनी चाहिए क्योंकि शायरियां ही तो प्रेम का प्रतीक होती है। इस लेख में हम कुछ बेहतरीन Propose Day Shayari साझा करने वाले हैं जो आपके दिन को खास बनाने में सक्षम हैं।
Propose Day 2021 Shayari In Hindi: प्रपोज डे 2021 पर अपने प्यार का इजहार करें इन लाजबाव शायरियों के साथ
नाम क्या दूं मैं अपनी दीवानगी को,
बेचैनी दिल की तड़पने लगी है!
इस रवानगी से में क्या कहूं,
जो हर पल तुम्हे याद करने लगी है।
दिवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं,
कैसे कह दूं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं!
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है,
मैं अकेला तो इसका गुनहागार नहीं।
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है!
देखा है जब से तुम्हे ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता है।
दिल दे दो किसी एक को,
वो भी किसी नेक को!
ये कोई मंदिर का प्रसाद नहीं,
जो बांटते रहते हैं हर एक को।
उनकी निगाहें क्या कमाल करती हैं,
कभी कहीकत तो कभी अफसाना बयां करती हैं!
थस सी जाती हैं उस पल धड़कनें,
जब उनकी झुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती हैं।
उन्हें चाहना हमारी कमज़ोरी है,
उनसे कह नहीं पाना हमारी मजबूरी है!
वो क्यों नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार इतना ज़रूरी है।
हमें चांद जैसा चहेरा देखने की इज़ाज़त देदो,
हमें एक प्यारी सी शाम सजाने की इज़ाज़त देदो!
हमें कैद करलो आपकी मोहब्बत के जाल में,
या हमें आपको मोहब्बत करने की इज़ाज़त देदो।
इस लेख में हमने कुछ बेहतरीन Propose Day Shayri साझा की हैं। उम्मीद है कि शायरियां आपका दिन बनाने के लिए काफी रहेगी। कमेंट सेक्शन के माध्यम से हमें जरूर बताएं कि आपको इनमें से कौन सी शायरी सबसे बेहतर देगी?