PS5 Release Date & Price In India: 2 फरवरी को सोनी करेगा भारत में प्ले स्टेशन 5 रिलीज, जानिए क्या है कीमत!

PS5 Release Date & Price In India: भारत में गेमिंग को लेकर लोगों का शौक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। PUBG दुनिया में सबसे अधिक खेले जाने वाले गेम में से एक था और यह सबसे अधिक भारत में खेला जाता था। मोबाइल गेमिंग के मामले में शायद ही कोई ऐसा देश हो जहां भारत से ज्यादा गेमर्स हैं। भारत में ज्यादातर गेमर्स एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर गेम खेलते हैं लेकिम पीसी और IOS पर गेम खेलने वाले लोगों की भी कोई कमी नहीं। लेकिन ऐसा नहीं है कि प्ले स्टेशन की सेल्स भारत में कम होती है। भारत में PS4 काफी सेल हो रहा था और जल्द ही PS5 रिलीज होने वाला है। कई देशों में PS5 आ चुका है और जल्द ही भारत में भी आने वाला है।

PS5 Release Date In India: भारत में 2 फरवरी को रिलीज होगा PS5

हाल ही में Sony India का एक बयान सामने आया है। इस बयान के अनुसार सोनी भारत में अपना नया और लोकप्रिय PS5 2 फरवरी को लॉन्च करने वाला है। सोनी लॉकडाउन के दौरान भारत में अपनी कमजोर सप्लाई चेन के बदौलत PS5 लॉन्च नहीं कर पाया था लेकिन अब सोनी भारत मे PS5 लॉन्च करने के लिए तैयार है, और 2 फरवरी को भारत में PS5 रिलीज कर दिया जाएगा। सभी भारतीय Amazon India, Flipkart, Croma, Reliance Digital, Games the Shop, Sony Center और Vijay Sales से यह नया PS5 खरीद सकेंगे।

बता दें कि Sony अपने PS5 की घोषणा के साथ ही इसके लिए प्री-आर्डर लेना चालू कर चुका है। ऐसे में अगर आप नही चाहते कि आपके खरीदने से पहले ही PS5 आउट ऑफ स्टॉक हो जाये तो आप इसके लिए प्री-आर्डर के सकते हो।

PS5 Price In India: जानें भारत में PS5 की कीमत क्या होगी?

अगर आप भारत में PS5 खरीदेंगे तो यह आपको 49,990 रुपये में मिलेगा। वही PS5 का डिजिटल कंसोल वर्जन को भारत में 39,990 में बेचा जाएगा। बता दें कि PS5 की कॉम्पटीटर XBox को भारत में नवम्बर में रिलीज किया गया था, जिसकी कीमत भारत में लगभग इतनी ही थी। Xbox Series X की कीमत 49,990 थी तो वही Xbox Series X की कीमत करीब 35 हजार रुपये थी। भारत में Xbox की सेल्स कुछ खास नहीं है लेकिन प्ले स्टेशन के साथ ऐसा नहीं होगा। भारत में माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स के मुकाबले सोनी प्ले स्टेशन की ब्रांड वैल्यू ज्यादा है और इसलिये यह भारत में ज्यादा बिकता है।

Leave a Comment