PSSSB Gram Sevak Bharti 2022: जानिए PSSSB VDO Gram Sevak Bharti की आवेदन प्रक्रिया और एग्जाम डेट की जानकारी

PSSSB Gram Sevak Bharti 2022- Punjab Subordinate Service Selection Board द्वारा ग्राम विकास आयोजक तथा ग्राम सेवक के पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी कर दिया है। इस भर्ती का Notification PSSSB की Official Website पर जारी कर दिया गया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार PSSSB की Official Website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डिप्लोमा व डिग्री धारक दिनांक 27 जून 2022 तक आवेदन कर सकेंगे |

जानिए PSSSB Gram Sevak Bharti के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कब से होगी शुरू

ग्राम सेवक के कुल 792 पदों पर भर्तियाँ निकाली गयी हैं, जिसमे Category के हिसाब से भर्तियो के लिए अधिसूचना जारी की गयी है ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 मई कर दी है, इसके बाद आवेदन करने के लिए आपको VDO के लिंक पर क्लिक करना है। इस फॉर्म में आपको अपनी सभी Detail ध्यान से भरनी होंगी ताकि कोई गलती ना हो।इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार भर्ती का ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं l

PSSSB Gram Sevak Bharti 2022: जानिए PSSSB VDO Gram Sevak Bharti की आवेदन प्रक्रिया और एग्जाम डेट की जानकारी

जानिए PSSSB Gram Sevak Bharti 2022 के लिए आवेदन कैसे करे –

  • इसके लिए आपको One Time Registration पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने Registration Form खुलेगा।
  • आपको इस फॉर्म को ध्यान से भरना है तथा सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस फॉर्म को भरने के बाद आपकी Email पर Registration ID और Password प्राप्त होगा।
  • इसके बाद आपको PSSSB की Official Website पर वापिस आना होगा।
  • इसके बाद आपको PSSSB के द्वारा पोस्ट की गयी Most Recent Jobs पर क्लिक करना है।

PSSSB Gram Sevak Bharti 2022 Exam Pattern:

Examination Mode – offline

Language – Hindi & English

ये भी पढ़े – SSC CHSL Tier-1 का Admit Card 2022 हुआ जारी: जानिए SSC CHSL Tier-1 का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे और SSC CHSL Tier-1 की एग्जाम डेट

Leave a Comment