PUBG :लखनऊ PUBG हत्याकांड की यह कहानी सुनने के बाद आप लोग भी काँप उठोगे
लड़के ने पुलिस को बताया कि 4 जून को मां ने गुस्से में फोन छीनकर उसकी पिटाई की थी। उसी रात करीब 10 बजे एक ही बेड पर मां और छोटी बहन के साथ वो भी सोने गया था. फिर करीब 2 बजे उठकर उसने अलमारी से अपने पिता की पिस्टल को निकला और अपनी माँ पर चला कर हत्या कर दी।
लखनऊ में PUBG गेम खेलने की लत के चलते माँ की हत्या करने वाले नाबालिग बेटे को लेकर एक के बाद एक कहानियां सुनने को सामने आ रही हैं। बेटे ने पुलिस को बताया कि उसे अपने किए का कोई अफसोस नहीं है. पुलिस पूछताछ में उसने सारी कहानी कहानी बताई कि
उसने माँ को क्यों मारा और इसके बाद कहानी क्यों छुपाई. ये भी सामने आया कि बेटे और माँ के बीच आपसी रिश्ते ठीक नहीं थे और उनके बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. इस बात की पुष्टि लड़के के पिता नवीन सिंह ने की है।
क्या पहले से ही शक था
आप लोगो को हम बता दे की नवीन सिंह पश्चिम बंगाल के आसनसोल में आर्मी में जेसीओ के पद पर तैनात हैं. बातचीत में नवीन ने बताया कि उन्हें बेटे के इरादों को लेकर पहले से अंदेशा हो गया था. उन्होंने बताया कि 3 जून को पत्नी से उनकी आखिरी बात हुई थी।
इसके बाद उन्होंने कई बार पत्नी को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. नवीन ने बताया कि जब अगले दिन उन्होंने पत्नी को फिर से कॉल किया, तो बेटे ने फोन उठाकर जवाब दिया कि मम्मी बिजली बिल जमा करने बाहर गई हैं।
उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ शक हुआ तो वो तत्काल टिकट बुक करवाने पहुंचे. लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पाया.इसके बाद जब नवीन ने 5 जून को फोन किया, तो बेटे ने ही उठाया और कहा कि मम्मी सामान लाने बाहर गई हैं. उन्होंने इस प्रकार की घटना मीडिया कर्मियों को भी बताया है।
कितनी बार किये थे काल अपनी पत्नी को
जब नवीन का शक गहरा होता गया तो उन्होंने 6 जून को बेटे के ट्यूशन टीचर को भी घर भेजा. लेकिन घर अंदर से लॉक किया हुआ था। टीचर ने साधना के वॉट्सऐप पर मैसेज किया, तो जवाब आया कि वो बाहर हैं। नवीन ने बताया कि उन्होंने किसी तरह एक और रात गुजार दी थी।
7 जून तक 2 हजार से भी ज्यादा बार कॉल कर दिया गया था। पत्नी की हत्या के बावजूद भी पिता ने पुलिस से बेटे को माफ करने की गुजारिश की है. उन्होंने कहा कि पत्नी चली गई, कम से कम इकलौता बेटा ना जाए. लेकिन बुधवार, 9 जून को नवीन अपने बेटे से मिलने पीजीआई थाने पहुंचे थे।
उस वक्त भी बेटे ने पिता से मां की शिकायत की. उसने पिता से कहा कि मां उसे भूखा रखती थी, पिटाई करती थी और आप कभी भी उस पर ध्यान नहीं दिया करती थी।
आरोपी बेटे ने क्या बोला
16 साल के इस लड़के की कहानी सुनकर हर किसी को हैरान में डाल देती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़के ने पुलिस को बताया कि 4 जून को मां ने गुस्से में फोन छीनकर उसकी पिटाई की थी। और उसी रात करीब 10 बजे एक ही बेड पर मां और छोटी बहन के साथ वो भी सोने गया था।
फिर करीब 2 बजे उठकर उसने अलमारी से अपने पिता की पिस्टल निकाली और मम्मी की उसी से हत्या कर दी. उसने 10 साल की बहन को धमकाया कि अगर वो कुछ बोलती है, तो उसे भी जान से मारने की धमकी दी थी। ये पूरी कहानी आगे और डराती है।
लड़के ने बताया कि अगले दिन यानी 5 जून को वो बहन को एक कमरे में बंद कर मां की स्कूटी से मैच खेलने गया। उसने उसी शाम एक दोस्त को फोन करके उसे बुलाया और पार्टी की। दोस्त ने जब मां के बारे में पूछा, तो बता दिया कि वो दादी के पास गई हैं।
6 जून की सुबह उसका दोस्त वहां से चला गया। दोपहर जब बहन ने भूख लगने की बात की, तो वो उसे लेकर पड़ोसी के पास चला गया। वहां बताया कि मां दादी के घर गई हुई हैं। पड़ोसी ने खाना दे दिया। शाम को एक और दोस्त को बुलाया और उसके साथ घर में ही खाना बनाया.
और किस को बताया गुनहगार
पिता नवीन ने 7 जून को दिनभर फोन और मैसेज किया, तो कोई जवाब नहीं मिला. इधर शव से बदबू फैलने लगी थी. लड़के इसका भी उपाय निकाला था. घर में रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करता रहा। जब लगने लगा कि मामला हाथ से बाहर हो चुका है। तो उसने पिता को खुद फोन किया।
शाम 7:30 बजे उसने फोन पर बताया कि इलेक्ट्रीशियन ने मम्मी की हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस की टीम उसी रात वहां पहुंचती है और छानबीन शुरू करती है. लड़के ने पुलिस को भी इलेक्ट्रीशियन वाला बयान दिया. लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद पूरी कहानी बताई.लड़के ने पुलिस को एक और बयान दिया।
आजतक से जुड़े उसने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति घर में आता-जाता रहता था. उसे यह पसंद नहीं था. उसने बताया कि व्यक्ति के आने-जाने को लेकर पिता से भी शिकायत की थी, जिसके कारण मां ने उसे पीटा था. लड़के की छोटी बहन ने पुलिस को बताया कि उस दिन 10 हजार रुपये चोरी होने को लेकर भी उसका मां के साथ झगड़ा हुआ था. जिसके बाद मां ने उसके ऊपर चोरी करने का आरोप लगाया और उसे पीटा भी.
लड़के ने पुलिस को ये भी बताया कि मम्मी उसे हर वक्त गेम खेलने से रोकती थी. कहानी गढ़ने की बात पर उसने कहा कि उसे लगा था कि किसी को पता नहीं लगेगा. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
आगे यह भी पढ़े – JNCU Result 2022 : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया कैसे चेक करे अपना परिणाम