PUBG vs Call of Duty: कौन सा गेम है ज्यादा बेहतर; मोड्स, ग्राफिक्स, मैप्स और डाउनलोड्स, जानिए सब कुछ!

PUBG vs Call of Duty: इस बात में कोई दो राय नहीं हैं कि Players Unknows Battleground यानि कि Pubg भारत में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला या फिर कहा जाए तो सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम है। पहले पब्जी एक पीसी गेम था लेकिन जब इसे मोबाइल के लिए मोबाइल वर्जन में रिलीज किया गया तो इसके चाहने वालों की संख्या काफी बढ़ गई। लेकिन बाजार में पब्जी जैसे काफी सारे अन्य ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम अवेलेबल हैं, और उन्हीं में से एक है कॉल ऑफ ड्यूटी। कॉल ऑफ ड्यूटी (Call Of Duty) पब्जी जितना लोकप्रिय तो नहीं है, लेकिन इसके चाहने वालों की संख्या भी कम नहीं है। अगर आपने इन दोनों में से अभी तक कोई गेम नहीं खेलना है, और आपका इन्हें खेलने का प्लान है तो इस लेख में हम जानेंगे कि पब्जी और कॉल ऑफ ड्यूटी में से कौन सा गेम ज्यादा बेहतर है।

PUBG vs Call of Duty

PUBG vs Call of Duty: कौन सा गेम ज्यादा बेहतर? 

अगर आपने आज तक कोई भी ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम नहीं खेला है जिसमें काफी सारे लोग एक साथ गेम खेल सकते हैं तो शायद आपके लिए PUBG और कॉल ऑफ ड्यूटी में कोई खास फर्क नहीं होगा। दोनों ही गेम काफी प्रो लेवल के हैं और आप किसी के भी साथ शुरुआत कर सकते हैं। कॉल आफ ड्यूटी भी पब्जी की तरह ही एक पुराना पी सी गेम है जो साल 2003 में रिलीज हुआ था लेकिन हाल ही में इसके मोबाइल वर्जन को भी रिलीज कर दिया गया। दोनों ही गेम करीब एक जैसे हैं। दोनों की स्टोरीलाइन एक है, कंट्रोल एक जैसे हैं और दोनों ही गेम्स में आपको अपनी टीम के साथ मिलकर अन्य लोगो को ढूंढकर मारना होता है।

PUBG vs Call of Duty

PUBG इन मामलों में है Call of Duty से आगे: PUBG vs Call of Duty

वैसे तो क्वालिटी में कोई खराब गेम नहीं है लेकिन कुछ मामलों में पब्जी, कॉल ऑफ ड्यूटी से काफी आगे है। PUBG में आपको अपने विरोधियों को मारने के लिए काफी सारे हथियार मिलते हैं जिन्हें यूज करने में भी काफी मजा आता है। यह प्यार आपको शुरुआत से ही मिलने लग जाता है, जबकि कॉल ऑफ ड्यूटी में ऐसा नहीं है। पब्जी का यूजर बेस भी Call of Duty के मुकाबले अधिक बड़ा है जिससे कि आप नए नए लोगों के साथ खेल सकते हैं। पब्जी खेलते समय मैप्स काफी तेजी से अपडेट होते है जिससे खेलने में काफी मजा आता है। पब्जी में आपको काफी तरह की वेरायटी मिलती है और लगभग सभी मामलों में यह वेरायटी मौजुद है, उससे प्लेयर गेम खेलते वक्त कभी बोर नहीं होता है। ग्राफिक्स के मामले में भी PUBG को कॉल ऑफ ड्यूटी से आगे बताया जाता है।

PUBG vs Call of Duty

PUBG vs Call of Duty: इन मामलों में कॉल इफी ड्यूटी है पब्जी से आगे

ऐसा नहीं है कि सभी मामलों में पब्जी, कॉल ऑफ ड्यूटी से आगे है। काफी सारी चीजें ऐसी हैं जिनमें कॉल ऑफ ड्यूटी भी पब्जी से काफी आगे चल रहा है और काफी ज्यादा एडवांस है। कॉल आफ ड्यूटी में एक एडवांस मोड है जो पब्जी प्लेयर्स को अपनी तरफ आकर्षित करता है। यह एडवांस मोड कॉल ऑफ ड्यूटी को पब्जी से काफी बेहतर बनाता है। पब्जी एक लोकप्रिय गेम तो है लेकिन इसकी फाइल साइज काफी बढ़ी है जिससे कि कम रेट वाले स्मार्टफोन में इसे नहीं खेला जा सकता, लेकिन कॉल ऑफ ड्यूटी की फाइल साइज पब्जी के मुकाबले काफी छोटी है, जिससे इसे कम स्टोरेज वाले स्मार्टफोन में भी खेला जा सकता है। इसके अलावा स्पीड की बात की जाए तो कॉल ऑफ ड्यूटी, पब्जी की तुलना में अधिक तेज है और इसमें लेग्स काफी कम देखने को मिलते हैं।

Leave a Comment