RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने एक नोटिस जारी किया है, जिसके अनुसार RRB NTPC CBT 1 admit card बहुत जल्द जारी कर दिए जायंगे। आरआरबी एनटीपीसी और ग्रूप डी के कैंडिडेट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड्स डाउनलोड कर पायेंगे। इसके अलावा एडमिट कार्ड्स जारी होने के बाद साफ़ हो जायेगा कि RRB NTPC CBT 1 & Group D के एक्साम्स कब और कहां होंगे।
आरआरबी एनटीपीसी और ग्रूप डी के (RRB NTPC CBT 1 & Group D Admit Card) के कॉल लेटर जारी होने के बाद सभी उम्मीदवारों को ई-कॉल पत्र उनके रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर विवरण अपलोड करने के लिए एक SMS भेजा जायेगा। फिलहाल RRB NTPC CBT 1 & Group D एडमिट कार्ड्स की कोई ऑफिसियल तिथि की घोषणा नहीं की गई है। एडमिट कार्ड्स परीक्षा से 4-5 दिन पहले जारी कर दिए जायँगे तथा एडमिट कार्ड्स पर ही उम्मीदवारों को एग्जाम सिटी तथा सेण्टर की जानकारी मिल जाएगी।
RRB NTPC CBT 1 & Group D Notifications
जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे में रेलवे एनटीपीसी में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जुनियर टाइम कीपर, सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, सिनियर टाइम कीपर आदि कई पदों पर 35,200 पद नॉन टेक्निकल पापुलर कटेगरी (एनटीपीसी) के हैं, जिनके लिए कुल 1.60 करोड़ से ऊपर आवेदन किये गए हैं। इन पदों की भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन वर्ष 2018 में निकाला गया था। तीन सालों में पूरी होने वाली ऐसी भर्तियों के लिए एक्साम्स की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी हैं। इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे उम्मीदवारों की जांच करना ही अपने आप में बड़ा काम था, जो पूरा कर लिया गया है।
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020
RRB NTPC, Group D परीक्षा के लिए ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टेस्ट लिया जायेगा, जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। जो लोग RRB NTPC, Group D के स्टेज 1 की परीक्षा को क्लियर करते हैं, उन्हें स्टेज 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जायेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। RRB NTPC, Group D परीक्षा में नकारात्मक अंकन होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।
जानें किन पदों पर ज्वाइनिंग के लिए देना होगा टाइप टेस्ट
सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का लिया जायेगा। जिसका मतलब है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।
RRB NTPC, Group D Exam Admit Card कैसे डाउनलोड करें?
RRB NTPC, Group D Exam के एडमिट कार्ड्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जारी किये जायँगे। सभी उम्मीदवार RRB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड्स डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा के हर चरण के लिए अलग एडमिट कार्ड
जानकारी के लिए बता दें कि चयन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। CBT 1 के लिए प्राप्त एडमिट कार्ड की मदद से छात्र CBT 2 में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसी तरह फिजिकल टेस्ट के लिए भी अलग एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
RRB NTPC, Group D हेल्पलाइन नंबर
आरआरबी ने RRB NTPC & Group-D भर्ती 2020 से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या से निजात पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जहां कॉल करके उम्मीदवार मदद ले सकते हैं। RRB ईस्ट सेंट्रल रीजन 0612-25600290612-2560035