Rajasthan Ayurved Nurses Merit List जारी हुई, अखिल राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ ने पिछले कई दिनों से मेरिट लिस्ट के लिए संघर्ष किया | राजस्थान सरकार के द्वारा पिछले कुछ सालों में लाखों पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिए गए हैं लेकिन कुछ भर्तियां ऐसी हैं जो काफी साल बीत जाने के पश्चात भी अभी तक पूरी नहीं हो पाई है l कुछ भर्तियां ऐसी हैं जिन्हें समय पर संपन्न भी करवा लिया गया है हाल ही में ही अंतिम मेरिट सूची से संबंधित एक अहम जानकारी सामने आई है l चलिए जान लेते हैं कि इस बारे में क्या खबर है l
अंतिम मेरिट सूची 2 सालों के संघर्ष के बाद जारी हुई
राजस्थान आयुर्वेद विभाग के द्वारा आयुर्वेद नर्सेज के लगभग 704 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी | काफी लंबे समय से इस भर्ती में शामिल उम्मीदवार अंतिम चयन सूची का इंतजार कर रहे थे l इस भर्ती से जुड़ी अन्य खबर जानने के लिए ऑफिशल वेबसाइट चेक कीजिए |उम्मीदवार से आवेदन लेने के पश्चात राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज भर्ती परीक्षा का आयोजन भी समय पर करवा लिया गया था |
अखिल राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ ने अनशन लिया वापिस
अखिल राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ ने राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज भर्ती की अंतिम चयन सूची जारी करने के संबंध में प्रस्तावित अनशन को वापस ले लिया है l2 वर्षो के लंबे संघर्ष के बाद राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज भर्ती की अंतिम मेरिट सूची जारी की गई है l राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज भर्ती की अंतिम चयन सूची जारी हो जाने के कारण इस भर्ती में शामिल उम्मीदवारों को राहत मिली है l आयुर्वेद विभाग के द्वारा अंतिम वरीयता Selection List जारी कर दी है