Rajasthan Ayurved Nurses Merit List Released: जानिए आयुर्वेद नर्सेज मेरिट लिस्ट में अपना नाम और रिजल्ट की PDF कैसे डाउनलोड करे

Rajasthan Ayurved Nurses Merit List जारी हुई, अखिल राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ ने पिछले कई दिनों से मेरिट लिस्ट के लिए संघर्ष किया | राजस्थान सरकार के द्वारा पिछले कुछ सालों में लाखों पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिए गए हैं   लेकिन कुछ भर्तियां ऐसी हैं जो काफी साल बीत जाने के पश्चात भी अभी तक पूरी नहीं हो पाई है l कुछ भर्तियां ऐसी हैं जिन्हें समय पर संपन्न भी करवा लिया गया है हाल ही में ही अंतिम मेरिट सूची से संबंधित एक अहम जानकारी सामने आई है l चलिए जान लेते हैं कि इस बारे में क्या खबर है l

अंतिम मेरिट सूची 2 सालों के संघर्ष के बाद जारी हुई

राजस्थान आयुर्वेद विभाग के द्वारा आयुर्वेद नर्सेज के लगभग 704 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी | काफी लंबे समय से इस भर्ती में शामिल उम्मीदवार अंतिम चयन सूची का इंतजार कर रहे थे l इस भर्ती से जुड़ी अन्य खबर जानने के लिए ऑफिशल वेबसाइट चेक कीजिए |उम्मीदवार से आवेदन लेने के पश्चात राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज भर्ती परीक्षा का आयोजन भी समय पर करवा लिया गया था |

Rajasthan Ayurved Nurses Merit List Released:  जानिए आयुर्वेद नर्सेज मेरिट लिस्ट में अपना नाम और रिजल्ट की PDF कैसे डाउनलोड करे

अखिल राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ ने अनशन लिया वापिस

अखिल राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ ने राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज भर्ती की अंतिम चयन सूची जारी करने के संबंध में प्रस्तावित अनशन को वापस ले लिया है l2 वर्षो के लंबे संघर्ष के बाद राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज भर्ती की अंतिम मेरिट सूची जारी की गई है l राजस्थान आयुर्वेद नर्सेज भर्ती की अंतिम चयन सूची जारी हो जाने के कारण इस भर्ती में शामिल उम्मीदवारों को राहत मिली है l आयुर्वेद विभाग के द्वारा अंतिम वरीयता Selection List जारी कर दी है

ये भी पढ़े – Technical Helper Bharti 2022: क्या टेक्निकल हेल्पर परीक्षा के परीक्षार्थियों को निःशुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा? जानिए टेक्निकल हेल्पर परीक्षा से जुडी हर जानकारी

Leave a Comment