Rajasthan Board Exam Pattern: हाल ही में राजस्थान में 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोले गए हैं लेकिन परीक्षाएं काफी नजदीक नजर आ रही हैं। वर्तमान में प्राप्त हो रही रिपोर्ट की मानें तो परीक्षाएं लगभग उसी समय पर होगी जिस समय पर पहले हुआ करती थी लेकिन अभी कुछ कन्फर्म नहीं कहा जा सकता है। अगर आप इस साल राजस्थान बोर्ड एग्जाम (Rajasthan Board Exam) देने वाले हो तो यह लेख आपके लिए काफी खास है क्योंकि हाल ही में राजस्थान सरकार ने बोर्ड परीक्षा पैटर्न (Rajasthan Board Exam Pattern) में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं जिनके बारे में सभी छात्रों को पता होना चाहिए।
कक्षा से 3 से 5वीं तक के छात्रों के परीक्षा पैटर्न में बदलाव
हाल ही में राजस्थान सरकार ने राज्य के परीक्षा पैटर्न में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं जिसके अनुसार कक्षा 3 से 5वीं तक के छात्रों के लिए 40 प्रतिशत अंकों का वार्षिक परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा बाकी के 60 प्रतिशत अंक निजी और सरकारी स्कूलों के सभी छात्रों को अपने-अपने स्कूलों से दिए जा सकेंगे।
6 से 8वीं तक के छात्रों के परीक्षा पैटर्न में बदलाव
राजस्थान सरकार ने छात्रों के परीक्षा पैटर्न में महत्वपूर्ण बदलाव करने का फैसला लिया है। इस बदलाव के अनुसार सरकार ने कक्षा 6 से 8वीं के छात्रों को आंतरिक अंक के रूप में 50 अंक देने का भी निर्णय लिया है। बचे हुए 50 प्रतिशत अंकों के लिए एक परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें प्राप्त हुए अंको को मिलाकर परिणाम पेश किया जाएगा।
9वीं से 12वीं कक्षाओं का परीक्षा पैटर्न रहेगा वही
अगर आप कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र हो तो बता दें कि कक्षा 9वीं से 12वीं के परीक्षा पैटर्न में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। पहले की तरह ही आंतरिक मूल्याकंन के लिए अंक 20 प्रतिशत रहेंगे और 80 प्रतिशत अंक लिखित परीक्षा के लिए आवंटित किए जाएंगे। अर्थात इन कक्षाओं के छात्रों के लिए व्यवस्था पिछले साल जैसी ही रहेगी और उसमें कोई खास बदलाव नहीं किया जाएगा।