राजस्थान CET की दिनांक की घोषण हुई राजस्थान में बेरोजगारों को बार बार आवेदन करने से मिलेगा छुटकारा
राजस्थान CET 2022-23 की परीक्षा तिथि हुई घोषित RSMSSB द्वारा CET का परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया है। CET की परीक्षा के बाद राजस्थान में बेरोजगारों को बार बार आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। यह टेस्ट 12 वी एवं स्नातक तक की भर्तियों तक अनिवार्य रहेगा। राजस्थान सरकार द्वारा यह परीक्षा वर्ष में एक ही करवाई जाएगी। आज के इस युग में हर युवा सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हुए है।
इस समय में हर युवा सरकारी नौकरी के लिए हर परीक्षा के लिए आवेदन करते है। राजस्थान में अधीनस्थ में मत्रालयिक पदों की भर्ती के लिए सभी कार्य राजस्थान चयन बोर्ड द्वारा किये जाते है। राजस्थान अधीनस्थ के कुछ पदों की भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा आयोजित करवाई जाती है कभी -कभी इन पदों पर प्राधिकारी के द्वारा भी विभिन्न पदों के लिए आवेदन करवाये जाते है।
हम सभी जानते है की विभिन्न प्रतियोगिताओ के लिए अलग अलग आवेदन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है जिसके परिणाम स्वरूप युवा हो बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जी फलस्वरूप परीक्षारथी का कीमती समय बर्बाद होजाता है जिसकी कारण अभियार्थीयो को तैयारी करने का समय नहीं मिल पाता है जिसके कारण आवेदन शुल्क बार देना पड़ता है।
जिसकी वजह से काफी युवा आवेदन प्रक्रिया पूर्ण नहीं कर पाते है इसे निजात पाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है की सभी सभी पदों पर हो ने वाली समस्त परीक्षा एव मंत्रालयिक एव अधीनस्त सभी पदों के लिए सामान रूप से सभी युवा के लिए ” समान पात्रता परीक्षा “ करवाने का निर्णय लिया है |
समान पात्रता परीक्षा केवल 12वी एव स्नातक की भर्तियों के लेवल तक ही करवाई जाएगी। यहां पर आपको हमारे सहयोगी बता रहे है की समान पात्रता परीक्षा के लिए पदों पर भर्ती की जाएगी|राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी पदों के लिए 12 वी एव स्नातक तक स्तर निम्न पदों पर आवेदन किया जा सकता है जो की निम्न है –
12 वी तक के स्तर की निम्न भर्तियां – Laboratory Incharge ,forester ,hostel supritend ,clerk grade 2 ,junior assitend ,ldc आदि |
स्नातक स्तर की भर्तियां – ziladar junior accountant ,T R A ,tax assitend ,supervisor ,village development officer आदि |
राजस्थान समान पात्रता परीक्षा 2022 की योग्यता एव आवेदन करने की दिनांक-
राजस्थान समान पात्रता परीक्षा लागु करने के बाद अभ्यार्थीयो को अलग -अलग परीक्षाओ के लिए आवेदन करने आवश्यकता नहीं होगी। RSSB के द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। इसे पास करने के बाद 12 वी एव स्नातक की स्तर की परीक्षाओ के लिए आवेदन कर सकते है। इस एग्जाम के रजिस्ट्रेशन की सुविधा बोर्ड द्वारा एक समय के लीये की गई है।
जिसके उपरांत अभ्यार्थीयो एक बार ही रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके माध्यम से समान पात्रता वाली सभी परीक्षाओ के लिए आवेदन कर सकते है इसकी योग्यता के आधार पर इसकी कोई आयु सीमा निश्चित नहीं की गयी इसमें रैंक के आधार पर चुना जायेगा जिसकी पश्चात् अभ्यार्थी किसी भी स्तर ली प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हो सकता है यह केवल समान पात्रता परीक्षा जो की प्रतियोगिता परीक्षाओ में बैठने की अनुमति प्रदान करती है।
यह परीक्षा अभ्यार्थीयो द्वारा चाहे जितनी बार दे सकता और अपनी रैंक को सुधर सकत्ता है। अन्य परीक्षा के अनुसार इस परीक्षा में भी आयु एव आरक्षण सबंधित छूट दी गयी है। इस परीक्षा की जो प्रथम बार में प्राप्त अंक 3 वर्षो तक मान्य रहेंगे। जब भी राजस्थान बोर्ड द्वारा भर्ती की जाएगी तब प्राप्तांक नंबरो के आधार पर आवेदन मांगे जायेगे। जिसके अनुसार अभ्यार्थीयो द्वारा परीक्षा में आवेदन किये जा सकते है।
इस परीक्षा को हर 3 वर्षो के पर विधार्थी दे सकता है राज्य सरकार द्वारा यह फेसला लिया गया है की जिन परीक्षाओ की दिनांक घोषित है या आवेदन हो चुके उनके लिए यह परीक्षा कोई दखल नहीं होगी। समान पात्रता परीक्षा में आने वाली सभी नई भर्तियो को शामिल किया जायेगा जो की समान पात्रता परीक्षा लागु कर दी गयी है। अभी तक आवेदन की सरकार द्वारा कोई घोषणा नहीं की गयी।जैसे ही सुचना मिलती है वैसे ही आपको तुरंत सूचना दी जाएगी।
यह भी पढ़े – Ardh Movie – प्रमोशन पर आयी भारतीय महिला खिलाडी – वीडियो वायरल