Rajasthan Election: राजस्थान में विधानसभा चुनाव दिन-ब-दिन नजदीक आ रहे हैं, सभी चुनावी पार्टियां राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election) के लिए पूरी मेहनत से तैयारियों में लगी हुई है, इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने भी ऐलान कर दिया है कि वह कल यानी 8 जुलाई 2023 से घर-घर प्रचार अभियान शुरू करने जा रही है।
दरअसल शुक्रवार यानी आज कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के नेतृत्व में दिल्ली में स्थित कांग्रेस मुख्यालय में राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election) को लेकर बैठक हुई, इस बैठक में कई अहम् बातों पर चर्चा की गई, वहीं इसमें अगले 3 महीनों में प्रदेश में घर-घर तक कांग्रेस की उपलब्धियों को पहुंचाने का भी फैसला किया गया।
कांग्रेस पार्टी के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बैठक के बाद यहां पार्टी मुख्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कल से प्रदेश में घर-घर अभियान शुरू होगा, जिसमें मंत्री, विधायक, नेता और जमीनी स्तर के सभी कार्यकर्ता शामिल होंगे, यह अभियान 3 महीने तक चलेगा और इस दौरान जनता को कांग्रेस की उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि जिस तरह से सरकार ने राजस्थान के जनहित के कदम उठाए हैं उससे हमें पूरा विश्वास है कि हम 2023 में एक बार फिर से राजस्थान में अपनी सरकार बनाएंगे। उन्होंने बताया कि अगले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी सितंबर के पहले सप्ताह में उम्मीदवारों के बारे में निर्णय ले लेगी, हालांकि उनका यह भी कहना था कि जो उम्मीदवार चुनाव जीत सकते हैं पार्टी द्वारा उन्हें ही टिकट दिया जाएगा।
इस बैठक में सभी नेताओं ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस बैठक में सबसे बड़ा फैसला यह किया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election) में कांग्रेस का कोई मुख्यमंत्री फेस नहीं होगा।
कांग्रेस पार्टी की इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान के पार्टी इंचार्ज सुखजिंदर सिंह रंधावा, राहुल गांधी और और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा सहित 29 नेता शामिल हुए थे।