Rajasthan Me Collage Kab Khulenge : राजस्थान में इस दिन से खुल सकते हैं कॉलेज

चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोनावायरस की वजह से जिन देशों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा उन्हीं में से एक भारत भी है। कोरोनावायरस को रोकने के लिए लगाए गए योगदान की वजह से देश में कई क्षेत्र की व्यवस्थाओं के साथ शैक्षणिक व्यवस्था भी गड़बड़ा गई जिसकी वजह से छात्रों को काफी नुकसान झेलना पड़ा। वैसे तो ऑनलाइन कक्षाओं में छात्रों की काफी मदद की लेकिन रिसोर्सेज की कमी की वजह से इसे आज भी एक सटीक शिक्षा प्रणाली नहीं माना जा सकता। जहां एक तरफ कई देशों ने मास्क हटाने तक की परमिशन दे दी है वहीं भारत अब भी कोरोनावायरस की समस्याओं से जूझ रहा है लेकिन राहत की बात यह है कि अब केसों की संख्या कम हो चुकी है और वैक्सीनेशन की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वैक्सीनेशन का कार्य केंद्र सरकार ने जब से अपने हाथ में लिया है तब से वैक्सीनेशन तेजी से हो रहा है और लोगों को ना केवल पहला डोज बल्कि दूसरे लोग भी मिल रहा है जिस वजह से वायरस के मामले में थोड़ी राहत नजर आ रही है। ऐसे में राज्य सरकारी शिक्षण संस्थान खोलने पर विचार कर रही है। अगर आप राजस्थान के छात्र हो और जानना चाहते हो कि राजस्थान में कॉलेज कब खुलेंगे (Rajasthan Me Collage Kab Khulenge) तो यह लेख पूरा पढ़ें।

Rajasthan Me Collage Kab Khulenge : राजस्थान में कॉलेज कब खुलेंगे?

राजस्थान में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के लिए लगाए गए लोग डाउन से पहले ही शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया था। मार्च में राजस्थान में कॉलेज सहित अन्य सभी शिक्षण संस्थान बंद हो गए थे और अब एक बार फिर से उन्हें खोलने की बात चल रही है। राजस्थान उन राज्य में से एक तक था जहाँ कोरोनावायरस का सबसे अधिक कहर देखने को मिला लेकिन अब स्थितियां पहले के मुकाबले काफी बेहतर नजर आ रही है और यही कारण है कि कई अन्य राज्य सरकारों के साथ राजस्थान राज्य सरकार भी स्कुलो के साथ कॉलेजों को खोलने का फैसला ले रही हैं। हाल ही में 23 जुलाई को राजस्थान में कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई जिसमें यह तय किया गया कि 2 अगस्त को शिक्षण संस्थानों को खोल दिया जाएगा और इसकी जानकारी खुद शिक्षा मंत्री डटोसरा के द्वारा दी गई है। लेकिन अब तक इसके लिए नोटिस जारी नहीं किया गया हैं।

क्या राजस्थान में अभी कॉलेज खोलना सही होगा?

राजस्थान उन राज्यो में से एक है जिन्होंने कोरोना का सबसे अधिक कर देखा है लेकिन अभी के समय में राजस्थान में स्थितिया काफी बेहतर है और इसके अलावा एक खास बात यह भी है कि वर्तमान में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया काफी तेज चल रही है तो ऐसे में हालात धीरे-धीरे सुधरते जा रहे हैं। इसके अलावा 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के वैक्सीन लगने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है तो ऐसे में राज्य सरकार के द्वारा कॉलेज खोलने का फैसला कोई गलत नहीं माना जाएगा। पिछले साल भी छात्रों को शैक्षणिक तौर पर काफी नुकसान झेलना पड़ा था तो ऐसे में अधिक समय तक विद्यालयों व कॉलेजों को बंद रखना उचित नहीं होगा। इसके अलावा राज्य सरकार के इस फैसले पर आपकी क्या राय है आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

Leave a Comment