राजस्थान चिकित्सा विभाग भर्ती 2022:- राजस्थान सरकार के द्वारा चिकित्सा विभाग में बंपर भर्ती के लिए notifications जल्द ही जारी किया जाने वाला है l जिसमे MO, lab technician, Nurse Grade II & Paramedical सहित कई posts पर भर्ती की जाएगी
राजस्थान सरकार के द्वारा पिछले कुछ सालों में हर विभाग में विभिन्न प्रकार के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है l जानकारी के मुताबिक राजस्थान सरकार के द्वारा शिक्षा विभाग में सबसे अधिक पदों पर भर्ती की गई है l शिक्षा विभाग की भर्ती में कुछ पद ऐसे हैं, जिन पर भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कुछ पद ऐसे हैं जिन पर वर्तमान में भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी lशिक्षा विभाग के अलावा Police Constable व अन्य विभाग में भी भर्ती निकाली गई थी l ऐसे उम्मीदवार जो चिकित्सा विभाग में भर्ती का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है l
5046 पदों पर जल्द ही होगा आवेदन –
राजस्थान चिकित्सा विभाग में वित्त वर्ष 2021-22 और वित्त वर्ष 2022-23 के पदों को मिलाकर 5046 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगाजो भी उम्मीदवार चिकित्सा विभाग की भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें अब अधिक इंतजार नहीं करना होगा l चलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं कि राजस्थान चिकित्सा विभाग में आगामी समय में कितने पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा
Post Name – Number Of Vacancies
चिकित्सा अधिकारी – 840
हॉस्पिटल केयरटेकर – 55
नर्स ग्रेड द्वितीय – 1250
ऑक्यूपेशन थैरेपिस्ट – 24
जूनियर साइंटिफिक सर्टिफिकेट – 22
सहायक रेडियोग्राफर – 800
लैब टेक्नीशियन – 900
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता – 1155