Rajasthan Panchayati Raj Recruitment 2013 – राज्य सरकार ने रद्द कर भर्ती खेला नया खेल, बेरोजगारों से आवेदन शुल्क के वसूले 2 करोड़ रूपये।

Rajasthan Panchayati Raj Recruitment 2013 – राजस्थान पंचायती राज्य सबोर्डिनेट सेवा सीधी भर्ती 2013 का सामने आया मामला। भर्ती वापस होने के कारण उम्मीदवार एप्लीकेशन फीस वापस करने की कर रहे हैं मांग, पंचायती राज विभाग ने आवेदन शुल्क वापस करने से किया इनकार, राजस्थान सरकार ने पंचायती राज भर्ती 2013 को रद्द कर बेरोजगारों के हड़पे आवेदन शुल्क। 

Rajasthan Panchayati Raj Recruitment 2013 – बेरोज़गारों को झेलनी पड़ती है कई समस्याएं 

जैसा की हम सभी जानते हैं, आज के समय में चाहे राज्य स्तर की भर्ती हो या फिर केंद्र की, फर्जीवाड़े के मामले आये दिन सामने आते ही रहते हैं। बता दें, राज्य में सरकार के द्वारा सालभर में काफी सारी भर्तींयां निकाली जाती है लेकिन कुछ भर्तियां ऐसी होती है, जिन्हें सरकार को किसी कारणवश रद्द करना पड़ता है। और जब भर्ती रद्द की जाती है, तो बेरोजगार युवाओं को ये सब झेलना पड़ता है जिसकी वजह से उनका काफी समय बर्बाद हो जाता है। इसके साथ-साथ मेहनत और पैसा दोनों भी बर्बाद होती है।

Rajasthan Panchayati Raj Recruitment 2013 – आज हम आपको राज्य की एक ऐसी ही भर्ती के बारे में बताएंगे जिसके लिए सरकार ने अभ्यर्थियों से 2 करोड रुपए से भी अधिक का आवेदन शुल्क वसूल किया था। लेकिन बाद में राज्य सरकार द्वारा भर्ती रद्द कर दी गयी।

यह भी पढ़ें राजस्थान  CET  की दिनांक  की घोषण हुई  राजस्थान में बेरोजगारों को बार बार आवेदन करने से मिलेगा छुटकारा 

Rajasthan Panchayati Raj Recruitment 2013 – पंचायतीराज विभाग भर्ती 2013 

आज हम आपको जिस भर्ती के बारे में बताने वाले हैं वो भर्ती पंचायती राज विभाग की ओर से निकाली गई थी। बता दें, वर्ष 2013 में पंचायती राज विभाग ने राज्य अधीनस्थ सेवा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। राज्य सरकार द्वारा यह भर्ती लगभग 4913 पदों पर निकाली गई थी।

इस भर्ती में 4913 पदों पर 49322 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। आपको जानकर अचम्भा होगा कि सरकार के खाते में 50000 आवेदन प्राप्त होने पर लगभग ₹2 करोड़ रुपये आये था। बता दें राज्य सरकार ने 2013 के बाद लगभग 2017 में 4 वर्ष पश्चात भर्ती ही वापस लेने का फैसला किया। जिसकी वजह से जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती की तैयारी कर रहे थे उन्हें काफी भारी मात्रा में नुकसान हुआ। 

राज्य सरकार की वजह से अभ्यर्थियों के हुए चार वर्ष बर्बाद – 

Rajasthan Panchayati Raj Recruitment 2013 – बात अगर नुक्सान की करें तो अभ्यर्थियों के 4 वर्ष बर्बाद हो गए और उसके साथ-साथ ही दूसरी उनकी मेहनत भी बर्बाद गई और सरकार के द्वारा जो आवेदन शुल्क लिए गए थे फॉर्म भरने के लिए उसे भी वापस नहीं किया गया। आपको बता दें की लगभग 8 वर्ष पूरे हो गए हैं जब अभ्यर्थियों ने पंचायती राज का फॉर्म लगाया था और इस भर्ती के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वह अब विभाग से आवेदन शुल्क वापस करने की मांग कर रहे हैं। 

पंचायती राज विभाग ने एप्लीकेशन फॉर्म का शूल वापस करने से इनकार किया –

Rajasthan Panchayati Raj Recruitment 2013 – जानकारी के मुताबिक पता चला है की जब उम्मीदवारों ने 2013 में भरे गए पंचायती राज के आवेदन शुल्क को वापस मांगा तो विभाग यह कहकर मन कर दिया कि परीक्षा शुल्क लौटाने से संबंधित ऐसा कोई भी प्रावधान नहीं है। जिसके बाद इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार काफी निराश है। उम्मीदवारों का कहना है कि एक तो भर्ती ही नहीं हुई और उसके बाद इन्होने आवेदन शुल्क भी वापस देने से मन कर दिया। 

Rajasthan Panchayati Raj Recruitment 2013 – जानें 4913 पदों पर किस प्रकार से कितना आवेदन शुल्क वसूला गया है

पोस्ट का नाम  पदों की संख्या  प्राप्त हुए आवेदनों की संख्या कूल आवेदन शुल्क
कनिष्ठ अभियंता 2186 9421 4354436
अकाउंट असिस्टेंट 1870 6977 2827340
कंप्यूटर अनुदेशक 460 10433 4538645
सहायक कार्यक्रम अधिकारी 249 8042 3791895
कोर्डिनेटर ट्रेनिंग 54 720 381850
कोर्डिनेटर सुपरविजन 50 6610 3200959
कोर्डिनेट आईईसी 44 7119 2839605

जूनियर इंजीनियर की भर्ती पूरी ना होने के कारण अभ्यर्थी कर रहे हैं आवेदन शुल्क वापस करने की मांग –

Rajasthan Panchayati Raj Recruitment 2013 – राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा जूनियर इंजीनियर के पद पर 2100 सीटों पर भर्ती करने की घोषणा की गई थी, लेकिन पंचायती राज विभाग ने 539 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी जिसको सरकार अब तक भी पूरा नहीं करवा पाई है। बता दें की इस भर्ती को लेकर उम्मीदवार काफी नाराज हैं। हाल ही में ही कुछ दिनों पहले जूनियर इंजीनियर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के संबंध में और परीक्षा शुल्क वापस करने की मांग को लेकर अभ्यार्थी राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले शहीद स्मारक पर भी आंदोलन में शामिल हुए थे। 

लेकिन अभी सरकार की ओर से आवेदन शुल्क वापस करने के बारे में ऐसी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है और ना ही यह कहा गया है कि भर्ती प्रक्रिया कब तक पूरी हो सकेगी। 

Leave a Comment