GDS Recruitment 2020: डाक विभाग में निकली नौकरी, 3262 पदों के लिए 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

Rajasthan Post office GDS Recruitment 2020: राजस्थान पोस्टल सर्किल ने ग्रामीण डाक सेवकों की पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत ग्रामीण डाक सेवक के 3,262 पदों के लिए भर्ती जारी की गयी है। Rajasthan Post office GDS Recruitment 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सभी योग्य एवं इच्छित उम्मीदवार आवेदन की आखिरी तारीख यानि 21 जुलाई 2020 तक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। राजस्थान पोस्टल सर्किल भर्ती 2020 के तहत ब्रांच पोस्टमैन, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमैन और डाक सेवक के पदों पर भर्ती की जाएगी। अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो राजस्थान पोस्टल सर्किल की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन की आखिरी तारीख तक अप्लाई कर सकते हैं।

राजस्थान पोस्टल सर्किल भर्ती 2020 के लिए पदों का विवरण

ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती में ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक के पदों पर आवेदन कर सकते हैं। जानिए श्रेणी के आधार पर कुल पदों का विवरण:

Gen 1527 पद
OBC 348 पद
SC 544 पद
ST 468 पद
PWD 87 पद
EWS 278 पद
कुल 3262 पद

 

Rajasthan GDS Recruitment 2020 के लिए क्वॉलिफिकेशन

सभी योग्य उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए 10वीं पास होना आवश्यक है। साथ में ऍप्लिकैंट्स को स्थानीय भाषा और कम्प्यूटर का ज्ञान होना भी आवश्यक है।

Rajasthan GDS भर्ती 2020 की आयु सीमा

Rajasthan GDS भर्ती 2020 के पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। कई वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में छूट भी दी गई है, जिसका विवरण नीचे दिया गया है।

Category  Age Relaxation
Schedule Caste/Schedule Tribe (SC/ST) 5 Years
Other Backward Classes (OBC) 3 Years
Economically weaker Sections (EWS) No Relaxation
Persons With Disabilities (PwD) 10 Years
Persons With Disabilities (PwD) +OBC 13 Years
Persons With Disabilities (PwD) + SC/ST 15 Years

 

Rajasthan Post office 2020 भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

सभी योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें शुल्क के रूप में 100 रुपये का पैमेंट करना होगा। महिलाओं और SC/ST वर्ग के आवेदकों को कोई आवेदन फीस नहीं देना होगा।

Rajasthan Post office 2020 प्रतिमाह वेतन 

इन पदों पर सिलेक्टीड कैंडिडेट को 10,000 रुपये प्रति महीने से लेकर 14,500 रुपये प्रति महीने तक की सैलेरी दी जाएगी।

Category  Minimum TRCA for 4 Hours/Lebel 1 in TRCA Slab Minimum TRCA for 4 Hours/Lebel 2 in TRCA Slab
BPM Rs. 12,000/- Rs. 14,500/-
ABPM/Dak Sevak Rs. 10,000/- Rs. 12,000/-

 

Rajasthan Post office 2020 चयन प्रक्रिया

सभी योग्य आवेदकों को इन पोस्ट पर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इन पोस्ट पर चयन के लिए कोई लिखित में परीक्षा नहीं होगी। इन पोस्टों के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जायेगा।

Rajasthan Post office GDS Recruitment 2020 के लिए अप्लाई कैसे करें?

सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Rajasthan Post office की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Comment