राजस्थान वैदर अपडेट – राजस्थान: भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलने की संभावना। प्रदेश में अगले 24 घंटे में एक बार फिर बारिश हो सकती है शुरू। बरसात की वजह से तापमान में 3 डिग्री तक गिरावट हो सकती है जिसके चलते प्रदेशवासियों को गर्मी से मिलेगी राहत। आपको बता दें कि रविवार को राज्य के 33 जिलों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया जो की पहले की तुलना में काफी ज्यादा है।
Rajasthan Weather Update – मानसून का जल्द ही प्रदेश में होगा आगमन
जयपुर : प्रदेश में भयंकर गर्मी और उमस से जुझ रहे है प्रदेशवासी। गर्मी से परेशान हो रहे प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर। भले ही देर से ही लेकिन प्रदेश में 29 या 30 जून तक मानसून के प्रवेश होने की है पूरी संभावना। एक ओर जहां 29 जून को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के आसार दिखाई पड़ रहे है तो कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के भी अनुमान लगाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें – Spring Season 2021 : अमेरिकन कम्पनी गूगल ने कुछ इस तरह किया वसंत ऋतु का स्वागत
Rajasthan Weather Update – प्रदेश में इस बार देरी से आएगा मानसून
केरल में मानसून की एंट्री के साथ ही प्रदेशवासियों में जगी थी उम्मीद की मानसून राजस्थान में भी जल्द ही करेगा प्रवेश। लेकिन मौसम सम्बंधित अनुकूल परिस्थितियां नहीं होने के कारण राजस्थान में मानसून के प्रवेश में हो सकती है देरी। सामान्यत: 20 जून तक मानसून दक्षिण राजस्थान में प्रवेश करता है, लेकिन इस बार तकरीबन 10 दिन देरी से प्रदेश में मानसून के प्रवेश होने के आसार।
जून के अंत तक बारिश होने की संभावना, संभागों में हो सकती है भारी वर्षा –
Rajasthan Weather Update – मौसम विभाग ने बताया है की 29 या 30 जून तक मानसून के प्रदेश में एंट्री की पूरी संभावना है। आपको बता दें राधेश्याम शर्मा जो की मौसम विभाग के निदेशक है, उनका कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं प्रभावी होने से मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है।
इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि मानसून के प्रवेश और एक सरक्युलेशन सिस्टम बनने के का कारण 29 और 30 जून को जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग में नार्मल से तेज दर्जे की बारिश होने की संभावना है। जबकी भरतपुर,कोटा और उदयपुर संभाग में भारी और कुछ इलाकों में अति भारी होने की भी संभावना जताई जा रही है।