Rakhi Sawant Hidden Secret – राखी सावंत ने खोला अपनी माँ का राज़, कहा – माँ ने मना किया था। , कहा- माँ ने मना किया था बताने से

राखी सावंत हिडन सीक्रेट – आज हम आपको रूबरू करने जा रहे हैं बॉलीवुड की ऐसी सेलिब्रिटी से जो अपनी बचकानी हरकतों के वजह से आये दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती है। हाल ही में बिग बॉस 15 में फिल्म अभिनेत्री राखी सावंत नजर आई है। राखी सावंत फिल्म इंडस्ट्री के उन कलाकारों में से एक हैं, जो अक्सर विवादों में बनी रहती है। आपको बता दें की राखी सावंत ने अपने करियर की शुरुआत बहुत ही कम उम्र में की थी। राखी ने संघर्ष तो बहुत किया लेकिन वह इस संघर्ष के साथ साथ विवादों में भी घिर चुकी हैं।

Rakhi Sawant Hidden Secret – जानें राखी सावंत ने ऐसा क्या राज़ बताया

बिग बॉस के एक एपिसोड में दिए गए टास्क के मुताबिक सभी कलाकारों को अपने घर वालों का एक ऐसा राज बताना था जो अभी तक उनके अलावा किसी को भी मालुम न हो। जिसमें जब बारी राखी सावंत की आयी तो उसने कुछ ऐसा बताया जिससे वह खुद ही फूट-फूट कर रोने लगी। उस समय राखी ज़ोर ज़ोर से रोने लगी और अपनी मां से हाथ जोड़कर माफी मांगने लगी। 

Rakhi Sawant Hidden Secret

यह भी पढ़ें राखी सावंत आयी फिर से शुर्कियो में जानिए कौन हे वो लड़का राखी सावंत के साथ जानिए आप भी

राखी सावंत को मिला था एक ख़ास सीक्रेट बताने का टास्क –

Rakhi Sawant Hidden Secret -राखी सावंत को टास्क के दौरान सीक्रेट बताना था। जिसकी वजह से राखी अपनी मां से माफी मांगते हुए नजर आई। इसके बाद राखी ने सभी के सामने अपने सेकेट का खुलासा किया। उसने बताया कि मेरे पिता ने दो महिलाओं से शादी की थी।

Rakhi Sawant Hidden Secret

हालांकि मेरी मां ने इस बात का खुलासा करने से मुझे मना किया था जिसकी वजह से में शर्मिंदा भी हूँ। जब राखी सावंत का यह राज़ सबके सामने आया तो वह हाथ जोड़कर सभी के सामने अपनी माँ से माफ़ी मांगने लगी। मुझे यह नहीं बताना था मैंने यह कहा था कि यह राज उनके साथ ही जाएगा। 

Rakhi Sawant Hidden Secret – जानें राखी पर उसके साथी क्यों हंसे 

राखी ने इसके बाद खा की मेरी माँ ने मुझे भी यह बात काफी समय बाद में बताई। राखी ने कहा की जब मेरे पिता को हार्ट अटैक आया था तो मुझे यह बात मेरी माँ से पता चली। राज के सामने आते ही राखी बुरी तरह से इमोशनल हो गईं थीं, इसलिए वहां पर मौजूद सभी कलाकार उन्हें चुप कराने में जुट गए थे। वहीं उमर रियाज, रश्मि देसाई, निशांत भट और अभिजीत बिच वाले किचन में आते हैं और हंसने लगते हैं। राखी सावंत उसके पश्चात बिग बॉस से उन्हें माफ करने के लिए कहती हैं और वो बोलती है कि वे जानबूझकर नहीं हंस रहे हैं।

Leave a Comment