Ramadan 2020 Wishes, Messages: शुरू हो रहा है ‘रमजान’ का पवित्र महीना, जानें कब से रखे जाएंगे रोजे!

Ramadan 2020 Wishes, Messages: इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार अगर इस वर्ष रमजान-उल-मुबारक का चांद 24 अप्रैल 2020 को दिखाई देता है, तो 25 अप्रैल से मुसलमानों का पवित्र माह रमजान (Ramadan 2020) की शुरूआत होगी। इस वक्त संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है, तो फिर इस महामारी के खात्मे के लिए समस्त मुस्लिम समुदाय को आगे आकर इस पवित्र माह में दुआ जरूर करनी चाहिए।

इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक नौवां माह रमजान (Ramadan Mubarak 2020) का होता है। इस पवित्र माह में मुसलमान लोग रोजा रखते हैं। रोजा का मतबल बिना खाएं-पीएं व्रत रखना है। इस माह के बाद चांद देखकर समस्त मुस्लिम समुदाय ईद-उल-फित्र का त्यौहार मनाता है। Ramadan का महीना अल्लाह से प्यार और लगन जाहिर करने का होता और खुद को खुदा की राह की सख्त कसौटी पर कसने का मौका देने वाला होता है।

क्यों रखा जाता है रोजा?

आपको बता दें- रमजान के माह का एक-एक मिनट मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत कीमती होते है। इस पवित्र माह में इस्लाम धर्म से जुड़े लोग भूखे-प्यासे रहकर, बुरे कर्मों से तौबा कर हर अच्छे से अच्छे कार्य करने के लिए रोजा रखते है। हमारा समस्त मुस्लिम समुदाय से विनम्र निवेदन हैं कि इस कोरोना के संकट में रमजान के पवित्र माह को एहतियात व सावधनी बरतते हुए मनाएँ और सरकार द्वारा लॉकडाउन नियमों का पालन करें। अपने-अपने घरों में नमाज पढ़कर अल्लाह से इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए साफ दिल और नियत से दुआ करें।

Ramadan Start 2020, Ramadan Start Date 2020 india

Ramadan 2020 Wishes, Messages: शुरू हो रहा है ‘रमजान’ का पवित्र महीना, जानें कब से रखे जाएंगे रोजे!

रमजान का महीना बेहद करीब आ चुका है इसकी तिथि चांद को देखकर ही तय की जाती है इस वर्ष 2020 में अगर 24 अप्रैल को चांद दिखाई देता है तो 25 अप्रैल से रमजान (Ramzan 2020) का महीना शुरू हो जाएगा

इसलिए मनाया जाता है रमजान…

इस्लाम धर्म में Ramadan के महीने को सबसे कठिन माना जाता है। इस दौरान बुरी आदतों से दूर रहना होता है। इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार मोहम्मद साहब को लेयलत उल-कद्र के मौके पर पवित्र कुराना शरीफ का ज्ञान प्राप्त हुआ था। तभी से रमजान का पवित्र माह मनाने की परंपरा शुरू हुई।

रमजान के इस माह को पाक महीना भी कहा जाता है। इस माह में मुसलमान लोगों को खास सावधानियाँ बरतनी पड़ती है। इस माह में झूठ बोलने और झूठी कसम खाने से बचना चाहिए। कहा जाता है- रमजान रहमत बरकत और मगफिरत का महीना होता है।

अल्लाह ने मुसलमानों पर रोजे इसिलए फरमाए है ताकि अनके अंदर तकवा परहेजगारी पैदा हो सकें। रोजा सिर्फ एक प्रकार से फांके के सिवा कुछ नहीं है। अल्लाह को वो लोग पसंद नहीं है, जो बुरे कर्म करते हैं। अल्लाह रमजान में इंसान को अपने बुरे कर्मों को तौबा करने व अच्छे कार्य के लिए दृढ़ संकल्प का मौका देता है। आइए इस पवित्र माह रमजान में रोजा कर नमाज पढ़कर अल्लाह से समस्त पृथ्वी में शांत, अमन की दुवा करें। 

Ramadan 2020 Wishes, Messages: शुरू हो रहा है ‘रमजान’ का पवित्र महीना, जानें कब से रखे जाएंगे रोजे!

Ramadan 2020 Wishes, Messages

“May Allah bring lots of happiness and blessings in your lives. Happy Ramadan”

“I wish you and your family be protected and blessed by Allah Almighty. He is the only savior. Ramadan Mubarak”

“Ramadan Mubarak to all, I wish you all a happy, safe and blessed Ramadan. Ramadan Mubarak”

“Allah brings you positive energy during Ramadan if five times Namaaz is uttered on a daily basis. wish you happy Ramadan”

“Ramadan is the perfect time in order to learn and practice the teachings of the Quran. Quran is the only solution to be religious and stay close to Allah. Ramadan Mubarak 2020”

Ramadan 2020 Wishes, Messages in Hindi

“ये सुबह जितनी खूबसूरत है, उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो, जितनी भी खुशियां आपके पास आज हैं, उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों रमजान मुबारक!”

“ये सुबह जितनी खूबसूरत है, उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो, जितनी भी खुशियां आपके पास आज हैं उससे भी  यादा वो आपके पास कल हों रमजान मुबारक”

“जिक्र से दिल को आबाद करना, गुनाहों से खुद को पाक करना, हमारी बस इतनी सी गुजारिश है कि रमजान के महीने में हमें भी खुद की दुआवों में याद रखना रमजान मुबारक”

“सुबह सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश,पहनलो आज सबसे अच्छा सा कोई ड्रेस,
दोस्तों के साथ अब चलो घूमने, रमजान मुबारक करो सबको जो आए सामने…
तुमको भी रमजान मुबारक”

“खुशिया नसीब हो जन्नत क़रीब हो, तू चाहे जिसे वो तेरे क़रीब हो,
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का, मक्का और मदीना की तुझे ज़ियारत नसीब हो, रमजान मुबारक”

Leave a Comment