इन दिनों भारत में कोरोना वायरस का माहौल बना हुआ है और इस वजह से लोग अपने घरों में बंद है। सरकार लोगों को नजर से बचाने के लिए कई कोशिश कर रही है और आम जनता के साथ दूसरी इंडस्ट्री भी सरकार की मदद करने में जुटी हुई है। टेलीविजन इंडस्ट्री भी इसमें बिल्कुल पीछे नहीं रही। दरअसल इस समय नए शो का प्रसारण नहीं हो पा रहा क्योंकि लोगडाउन की वजह से शूटिंग बंद है।
ऐसे में काफी सारे टेलीविजन चैनल अपने पुराने शो को दिखा रहे हैं और अच्छी तैयारी में भी प्राप्त कर रहे हैं। इनमें से सबसे आगे दूरदर्शन है। दूरदर्शन ने अपने सालों पहले के सुपरहिट शो रामानंद सागर के रामायण का दोबारा प्रसारण करने का फैसला लिया जो चैनल लिए काफी फायदेमंद भी साबित हुआ। इस समय पर यह शो टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है और लोग रामायण को खूब पसंद भी कर रहे हैं।
रामायण के टेलीविजन पर पुनः प्रसारण के कारण इससे जुड़ी कई बातें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। रामायण में काम करने वाले कलाकार इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर रामायण से जुड़े हुए हैं कई मिम्स बनाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस टेलीविजन सीरियल से जुड़े हुए कई कलाकारों के डायलॉग्स और चेहरे के प्रयोग से मिम्स बनाए जा रहे हैं जिसमें सबसे असलम खान हैं।
असलम खान रामायण में एक नहीं बल्कि कई किरदारों में नजर आए थे। किसी सीन में असलम खान समुद्र देव के रूप में नजर आते थे तो किसी सीन में राज पाठ करने वाले मंत्री के किरदार में उन्हें बनाया जाता था। इतना ही नहीं बल्कि कई सारे सीन में असलम खान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल के बॉडी डबल का काम भी कर चुके हैं।
असलम खान को रामायण में कई तरह के किरदार अदा करने के लिए जाना जाता था। असलम खान उत्तर प्रदेश के झांसी से है और उन्होंने हाल ही में अपने ऊपर बन रहे मिम्स को लेकर एक इंटरव्यू दिया था। असलम खान ने इंटरव्यू में बताया कि वह पहले एक अकाउंटेंट थे लेकिन उन्हें एक्टिंग में काफी दिलचस्पी थी। पहले उन्हें टेलीविजन शो विक्रम बेताल में काम मिला और उसके बाद रामायण में उन्हें कई तरह के किरदार निभाने का मौका मिला।
असलम खान द्वारा इंटरव्यू में बताई गई सबसे हैरानी वाली बात यह है कि रामायण में काम करने वाले इस टैलेंटेड अभिनेता को भी इस सीरियल के बाद कोई खास काम नहीं मिला। असलम खान ने आखिरी बार एक्टिंग के क्षेत्र में साल 2002 में काम किया और इसके बाद काम ना मिलने की वजह से वह वापस उत्तर प्रदेश लौट आये। इस समय लोग जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर असलम खान को लेकर कई मिम्स बना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोग उनके काम की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। लेकिन टैलेंटेड होने के बाद भी शायद उनकी किस्मत में एक्टिंग की फील्ड में बने रहना नहीं था।