Randeep Hooda Web Series: डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार रणदीप हुड्डा, इस वेब सीरीज में नजर आयंगे !

Randeep Hooda Will Be Seen in ‘Inspector Avinash’ Web Series: बॉलीवुड के एक्शन किंग रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) जल्द ही एक वेब सीरीज में कड़क पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। इसी के साथ वह डिजिटल प्लेटफार्म में भी अपना पहला कदम रखेंगे। उत्तर प्रदेश के साहसी पुलिस अधिकारी अविनाश मिश्रा के जीवन पर बनने वाली यह वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ सत्य घटनाओं पर आधारित होगी। यह वेब सीरीज नीरज पाठक के निर्देशन में बनेगी जिसमें रणदीप अविनाश के किरदार में नजर आयंगे। हमीरपुर निवासी अविनाश मिश्रा कुख्यात गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ला के एनकाउंटर टीम में सदस्य रहे हैं। वेब सीरीज के निर्देशक के अनुसार अविनाश एसटीएफ में काफी समय तक रहे हैं। और इसके बाद आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) में रहकर पुलिस उपाधीक्षक के तौर पर रिटायर हो गए थे। इसके बाद वह लखनऊ में काफी समय तक तैनात रहे, जहाँ उन्होंने कई अहम मामलों में योगदान दिया।

Randeep Hooda Will Be Seen in 'Inspector Avinash' Web Series

‘Inspector Avinash’ Web Series: ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ के किरदार में नजर आयंगे रणदीप हुड्डा

रणदीप हुड्डा इस वेब सीरीज में दिसंबर से सूटिंग करते नजर आयंगे। पुलिस वाले के लुक में वह राज्य आपराधिक मामलों की जांच करते हुए नजर आयंगे। इस वेब सीरीज के बारे में जानकारी करते हुए वह कहते हैं “हमेशा ही मैं अपने अपने किरदार में नई चुनौतियों का सामना करने को तैयार रहता हूँ। और इस वेब सीरीज इस मुझे एक और मौका मिलने वाला है। उम्मीद है इसमें मैं जरूर बेहतर कर पाउँगा। एक पुलिस अधिकारी की जिंदगी में घटने वाली असल घटनाओं को हमेशा ही अपने लिए प्रेरक और रुचिकर समझता रहा हूँ। अब मैं इस थ्रिलर ड्रामा सीरीज में काम करने के लिए और अधिक इतंजार नहीं करना चाहूंगा।”

Randeep Hooda Web Series: जानिए ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ वेब सीरीज के निर्देशक का क्या है कहना

‘इंस्पेक्टर अविनाश’ वेब सीरीज के निर्देशक नीरज पाठक का कहना है कि “इस प्रोजेक्ट को फिल्माने के लिए जियो स्टूडियोज ने जो मुझ पर भरोसा जताया है उससे में काफी खुश हूँ। और इस किरदार को निभाने के लिए रणदीप हुड्डा से बेहतर विकल्प और कोई नहीं है। क्योंकि यह किरदार एक लोकप्रिय पुलिस अधिकारी का है, जिसमें हम अपनी तरफ से भी काफी कुछ जोड़ सकते हैं। हम बहुत खुश हैं क्योंकि रणदीप जी ने इस किरदार के लिए दिलचस्पी दिखाई अब वह इस वेब सीरीज के लिए मुख्य भूमिका में नजर आयंगे। इस वेब सीरीज की शूटिंग दिसंबर से शुरू की जाएगी।”

उन्होंने यह भी कहा ‘मुझे अविनाश व्यक्तित्व बहुत प्रभावी लगा था। इसलिए दो-तीन मुलाकात के बाद मैंने निर्णय लिया कि उन पर फिल्म या वेब सीरीज बनानी चाहिए। और मुझे इस बात की खुशी है कि उन्होंने उसकी भी इजाजत दे दी है। इस विषय को हमने जियो स्टूडियो को सुनाया और उन्हें यह पसंद भी आया। इसके अलावा उनकी जिंदगानी पर किताब भी लिखी जा रही है। उसे भी वेब सीरीज के साथ ही रिलीज करने की योजना बनाई है।’

Randeep Hooda Upcoming Film: इन फिल्मों में भी नजर आ सकते हैं रणदीप हुड्डा

हाल ही में रणदीप हुड्डा ने कुछ दिन पहले अपनी एक फिल्म ‘अनफेयर एंड लवली’ की शूटिंग भी पूरी कर ली है। यह फिल्म हरियाणा की पृष्ठभूमि के आधार पर बनाई जा रही है। इसमें एक सांवली रंग की महिला की कहानी है जो समाज में रंगभेद का शिकार हो जाती है। इस फिल्म में महिला का किरदार अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने निभाया है। इसके अलावा रणदीप हुड्डा सलमान खान और दिशा पाटनी के साथ फिल्म ‘राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई’ में भी काम कर चुके हैं। इस फिल्म के निर्देशक प्रभुदेवा हैं।

Leave a Comment