Rasha Thadani New look: रवीना टंडन की लाडली ने लूटी महफिल दिवाली पार्टी में सारा, नीशा और जाह्नवी कपूर पर भारी पड़ी एक्ट्रेस!
Rasha Thadani New look: बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने हाल ही में मुंबई स्थित अपने घर पर दिवाली पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने शिरकत की। इस दौरान सभी हसीनाएं एक से बढ़कर एक आउटफिट में पहुंची थीं,
सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, माधुरी दीक्षित, गौरी खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनम कपूर, सुहाना खान, जान्हवी कपूर जैसे स्टार्स महंगी से महंगी ब्रांडेड ड्रेस पहनकर शामिल हुए, लेकिन जिन्होंने लाइमलाइट बटोरी और सभी का ध्यान अपनी तरफ किया बहुत ही बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) और उनकी लाडली राशा ठडानी।
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में इन मां बेटियों को देखने वाले देखते के देखते ही रह गए। हालांकि मां रवीना टंडन से ज्यादा बेटी राशा ठडानी (Rasha Thadani Hot look) खूबसूरत लग रही थी। राशा ने भले ही अभी तक बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम ना रखा हो लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है और इसी वजह से Rasha Thadani Latest look सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं,
इसी बीच उनकी मनीष मल्होत्रा द्वारा आयोजित की गई दिवाली पार्टी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें एक्ट्रेस का हॉट अवतार देखने को मिल रहा है।
राशा ठडानी का वायरल हो रहा नया लुक!
दरअसल मनीष मल्होत्रा द्वारा आयोजित की गई पार्टी में रवीना टंडन और राशा ठडानी दोनों शामिल हुई। इस दौरान रवीना ने गोल्डन कलर की सिमरी साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही थी, हालांकि उनसे ज्यादा ध्यान उनकी बेटी राशा ठडानी (Rasha Thadani New Photos) के लुक ने खींचा। दरअसल राशा इस पार्टी में ब्लू और व्हाइट रंग का लंहगा पहन कर पहुंची थी,
View this post on Instagram
हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले इस लहंगे में राशा बेहद खूबसूरत लगी और इन्हें देखने वाले लोगों की आंखें फटी रह गई। राशा ने इस ड्रेस के मांग टीका भी कैरी किया हुआ था, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा था, इसके साथ ही उन्होंने मिनिमल मेकअप लुक और प्यारी मुस्कान से उस पार्टी में सभी का दिल जीत लिया।
इस डीप क्लीवेज वाले लहंगे में अदाकारा किसी परी से कम नहीं लग रही थी, अब राशा के इस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और यूजर्स इन्हें पार्टी में शामिल होने वाले सभी स्टारकिड्स से ज्यादा खूबसूरत बता रहे हैं।
खेलकूद में माहिर हैं राशा ठडानी!
बता दें राशा ठडानी अभी पढ़ाई लिखाई कर रही है और अभी फिल्मों में डेब्यू करने का उनका कोई विचार नहीं है, एक्ट्रेस को बॉक्सिंग, मार्शल आर्ट और ताइक्वांडो करने का काफी शौक है और ये इसकी ट्रेनिंग भी ले रही है। इसके अलावा राशा को फोटोग्राफी का भी शौक है और ये अक्सर जानवरों की फोटोस क्लिक करके अपने सोशल मीडिया हैंडलेस पर अपलोड करती रहती है, जिस वजह से इनके इंस्टाग्राम पर (Rasha Thadani Instagram) जल्दी इंस्टाग्राम पर 8 लाख फॉलोअर होने वाले हैं।
Rasha Thadani Instagram – Click Here
ये भी देखे – Bhojpori Actress Seema Singh Viral Video: जानिए सीमा सिंह कौन हैं! जीवन परिचय, माता-पिता