RCB करेगी MI की जीत की दुआ: जानिए इसके पीछे की वजह

जानिए RCB की सारी उम्मीदें MI से क्यों है –

आरसीबी ने लीग चरण का अपना आखिरी मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। आरसीबी की सारी उम्मीदें दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच पर  है। । अगर दिल्ली इस मैच में हार जाती है तो आरसीबी का प्लेऑफ टिकट पक्का हो जाएगा लेकिन अगर दिल्ली इस मैच में जीत जाती है तो आरसीबी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी।  आरसीबी की पूरी उम्मीद अब सिर्फ दिल्ली-मुंबई मैच से है। गुजरात टाइटंस पर जीत के बाद आरसीबी के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल भी इस मैच का जिक्र करते नजर आए। मैक्सवेल ने कहा, ‘हम मुंबई-दिल्ली मैच को बहुत करीब से देखेंगे। हमारी टीम ने इस साल जितनी मेहनत और मेहनत की है, उससे हमें लगता है कि हमें टॉप-4 में होना चाहिए। उम्मीद है कि मुंबई इस मैच में सब कुछ अच्छा कर हमें कोलकाता भेज सकती है।आरसीबी फिलहाल 8 जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। वही दिल्ली की टीम 7 जीत के साथ पांचवें स्थान पर है। दिल्ली का नेट रन रेट आरसीबी से काफी बेहतर है। ऐसे में अगर दिल्ली आखिरी लीग मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ में खेलना तय है। ऐसे में आरसीबी की सारी उम्मीदें इस बात पर टिकी हैं कि दिल्ली अपना आखिरी मैच मुंबई से हारे।

IPL 2022: विराट कोहली ने महत्वपूर्ण मैच में आक्रामक पारी खेली।  IPL 2022 के 67वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया।  इसी के साथ आरसीबी के प्लेऑफ की उम्मीद अभी भी बची हुई है।  मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए नंबर-1 गुजरात ने 5 विकेट पर 168 रन बनाए।  कप्तान हार्दिक पंड्या ने नाबाद अर्धशतक लगाया।  जवाब में RCB ने लक्ष्य को 18.4 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया. यह टीम की 14 मैचों में 8वीं जीत है।  टीम 16 अंक के साथ 5वें से चौथे नंबर पर आ गई है।  वहीं गुजरात के 14 मैच में 20 अंक है. टीम टॉप पर बनी हुई है।  गुजरात और लखनऊ नॉकआउट राउंड में जगह बना चुके हैं।  2 अन्य टीमों पर फैसला होना बाकी है , 5 टीमें इस रेस से बाहर हो गई हैं। 

RCB  करेगी  प्लेऑफ के लिए MI की जीत की दुआ करेगी,

जानिए पंजाब और हैदराबाद की प्ले ऑफ की रेस से बाहर की सारी उम्मीदे क्यों हुई ख़त्म-

RCB की जीत के साथ पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भी उम्मीद खत्म हो गई है।  दोनों टीम के एक-एक मैच बचे हुए हैं। लेकिन उनके 12-12 अंक की हैं।  ऐसे में वे अब 16 अंक तक नहीं पहुंच सकेंगी, जबकि 4 टीमों ने अब तक 16 अंक हासिल कर लिया है।  लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने अच्छी शुरुआत की।  कोहली ने 33 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया।  उन्होंने पहले विकेट के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसी के साथ 115 रन बनाए, डुप्लेसी 15वें ओवर में राशिद खान की गेंद पर आउट हुए।  उन्होंने 38 गेंद पर 44 रन बनाए

जानिए हार्दिक के 400 रन कैसे हुए पूरे-

इससे पहले कप्तान हार्दिक पंड्या के अर्धशतक की मदद से गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट पर 168 रन बनाए। हार्दिक ने 47 गेंद में नाबाद 62 रन बनाए।  यह उनका सीजन का चौथा अर्धशतक है।  इसी के साथ उनके 400 रन भी पूरे हो गए।  ऋद्धिमान साहा ने 22 गेंद में 31 रन बनाए।  पंड्या को 14 के स्कोर पर जीवनदान मिला, जिसका पूरा फायदा उठाकर उन्होंने डेविड मिलर के साथ रनगति को आगे बढ़ाया, मिलर ने 25 गेंद में 34 रन बनाए और अपनी पारी में 3 छक्के मारे।

ये भी पढ़े- NIA की रेड चतरा में कोयला कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी

Leave a Comment