सीबीआई की बड़ी कार्यवाई के दौरान रियल स्टेट के मालिक अविनाश भोसले हुए अरेस्ट दो बैंको में हुए घोटाले।

सीबीआई की बड़ी कार्यवाई के दौरान रियल स्टेट के मालिक अविनाश भोसले हुए अरेस्ट दो बैंको में हुए घोटाले में आया इनका नाम :- 

सीबीआई ने एबीआईएल कंस्ट्रक्शन के हेड अविनाश भोसले को गिरफ़्तार किया गया है. अविनाश भोसले पर आरोप यह है की दिवान होउसिंग फाइनेंस लिमिटेड और यस बैंक घोटाले में आया था। इनका नाम अविनाश भोसले पुणे के बड़े कंस्ट्रक्शन व्यापारी है. उन्हें पुणे के रिएल स्टेट किंग के तौर पर जाना जाता है. सीबीआई ने पिछले महीने भोसले की तलाश में उनके परिशरो पर छापामारी करवाई गयी थी। शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जायेगा। सूत्रों के आधार पर बताया जाता है की अविनाश भोसले से पूछताछ जारी थी पिछले कुछ महीनो से ही।

Also Read  Happiest Minds Stock - क्या इसमें निवेश करना चाहिए?

डीएचएफएल घोटाला से जुड़े मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इसी मामले में सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया है। यह घोटाले साल 2018 के मामले है उस साल अप्रैल से जून के बीच हजारो करोड़ो रूपये एक बैंक अकाउंट से दूसरे अकॉउंट में किये गए थे। सीबीआई का आरोप यह भी है की कहि बड़ी बड़ी कंपनियों के माद्यम से यह पैसा भेजा गया था। सीबीआई ने पिछले 30 अप्रैल को मुंबई के बड़े बड़े उद्योगपतियो की तलाश ली गयी थी। 

अविनाश भोसले हुए अरेस्ट
 

मुंबई में दो जगहो पर की गयी एक साथ बड़ी कार्रवाई :- 

गुरूवार के दिन दो जाँच एजेंसियों ने महाराष्ट्र में दो बड़ी कार्रवाई की गयी। मुंबई में ईडी ने परिवहन मंत्री अनिल परब से संबंदित एक साथ सात ठिकानों पर छापेमारी की गयी तो उधर पुणे में अविनाश भोसले को ग्रिफ्तार किया गया था। इन दोनों कार्यवही के बाद महाराष्ट्र सरकार में हलचल मच गयी है। 

Also Read  Mumbai Rape Case In Hindi: मुंबई की युवती के साथ 'निर्भया' जैसी दरिंदगी, 33 घंटे बाद रेप पीड़िता की मौत, जानिए पूरा मामला!

डीएचएफल का घोटाला कितने का था :- 

यस बैंक के अध्यक्ष कपूर ने डीएचएफल में 3700 करोड़ रुपए कर्ज वह निवेश के तोर पर दिया था। इसके लिए उन्हें 600 करोड़ की दलाली मिलने की बात सामने आयी। इसके बाद डीएचएफल ने यह पैसे छाबड़िया के रेडियस ग्रुप ने ये इंफ़्रा लिमिटेड और बलवा और गोयनका की कम्पनियो में गलत तरिके से गुमा दिया था।  

यह भी पढ़े – F3 मूवी किसके बारे में और इस मूवी में किस के बारे में बताया गया है जानते इसके रिव्यू के बारे में 

Leave a Comment