इसमें कोई दो राय नहीं कि भारत में हॉलीवुड फिल्मो का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है जिसका मुख्य कारण यह है कि भारत में अब थियेटर्स काफी एडवांस होते जा रहे हैं और 3डी भीड़ में लगभग सभी को पसंद होती है और 3डी फिल्मों को देखने का असली मजा हॉलीवुड नहीं होता है। इसके अलावा हॉलीवुड फिल्मों में बेहतरीन एक्शन के साथ बेहतरीन स्टोरीज भी होती है जिसकी कभी वाकई में अधिकतर बॉलीवुड फिल्मों में खरती हैं। अगर आप भी मेरी तरह हॉलीवुड फिल्मों को देखने का शौकीन हो और हर महीने कोई ना कोई हॉलीवुड फिल्म थिएटर में देखने जरूर जाते हो तो इस महीने आपके लिए सबसे बेहतरीन फिल्म गॉडजिला वर्सेस किंग होगी जो ना केवल अंग्रेजी में बल्कि हिंदी (GodZilla Vs Kong in Hindi) में भी भारत मे लॉन्च की गई हैं। अगर आप गॉडजिला वर्सेस कोंग देखने का प्लान बना रहे हो तो इस लेख में हम आपको उन 3 खास बातों के बारे में बताएंगे जो आपके फैसले को और भी दृढ़ कर देगी।
MonsterVerse से जुड़ी हुई हैं GodZilla vs Kong
अगर आप हॉलीवुड फिल्मों के शौकीन हैं तो आपको यह बात पता होगा कि कभी सारी हॉलीवुड फिल्में एक सिनेमैटिक यूनिवर्स से जुड़ी हुई होती है और यह सारी फिल्में आपस में एक-दूसरे से जुड़ी हुई होती है और कई बार इन सभी फिल्मों में कैरेक्टर्स भी एक रहते हैं। उदाहरण के तौर पर डिज्नी के द्वारा संचालित मार्वल की फिल्में एक दूसरे से जुड़े हुई रहती है और यह फिल्मे जिस यूनिवर्स से तात्पर्य रखती है उस यूनिवर्स को मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स कहा जाता है। इसके अलावा वार्नर ब्रोस के द्वारा चलाया जा रहा है डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स भी इसका एक बेहतरीन उदाहरण हैं। इसी तरह से गॉडजिला वर्सेस कोंग भी एक सिनेमैटिक यूनिवर्स का भाग है और इस यूनिवर्स में पहले भी तीन फिल्में GodZilla, Kong: The Skull Island, GodZilla : The King of Monsters भी आ चुकी हैं।
GodZilla Vs Kong in Hindi की कहानी में सस्पेंस की नहीं हैं कोई कमी
काफी सारे लोग जो मॉन्स्टर वाली हॉलीवुड फिल्में देखते हैं उन्हें लगता है कि इस प्रकार की फिल्मों में अक्सर कहानियां उस लेवल की नहीं होती जितना कि किसी अन्य तरह की फिल्मों में जैसे कि सुपर हीरोज मूवीस में होती है लेकिन गॉडजिला वर्सेस कॉम के मामले में ऐसा नहीं है बल्कि मॉन्स्टरवर्स वर्ष के किसी भी फिल्म में कहानी की कोई कमी नहीं रही। स्पॉयलर अलर्ट करते हुए बता दे कि इस फिल्म फिल्म की कहानी में सस्पेंस की कोई कमी नहीं रखी गई है और अंत तक अनएक्सपेक्टेड चीजें फिल्मों में देखने को मिले है यानी कि न केवल गॉडजिला और कॉन्ग के बीच में लड़ाई हुई बल्कि इनकी लड़ाई एक अच्छे मोड़ पर जाकर खत्म हुई। फिल्म की कहानी में खास बात यह है कि जो लोग गॉडजिला को पसंद करते थे उन्हें भी फिल्म बुरी नहीं लगेगी और जो लोग को पसंद करते थे उन्हें भी फिल्म बुरी नहीं लगने वाली और यह वाकई में एक दमदार कहानी का नतीजा है।
बेहतरीन स्टारकास्ट के साथ शानदार इफेक्ट्स हैं GodZilla Vs Kong में
अगर मॉन्स्टरवर्स की इस चौथी फिल्म (GodZilla Vs Kong in Hindi) की स्टार कास्ट की बात की जाए तो इस फिल्म में सबसे लोकप्रिय चेहरा अभिनेत्री मिली बोबी ब्राउन का था जो स्ट्रेंजर थिंग्स, एनॉला होम्स और अन्य कई लोकप्रिय फिल्मों के साथ वेब सीरीज और टीवी सीरीज में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा डेडपूल 2 में नजर आए जूलियन डेनिसन के साथ इस फ़िल्म में अलेक्जेंडर स्कारस्गार्ड, रेबेका हॉल, काइल चेण्डलर औए इजा गोंजालेज जैसे कई सितारे हैं। लेकिन यहां तक तो हमने केवल फिल्म की स्टार कास्ट की बात की लेकिन इस प्रकार की फिल्मों में इसे ज्यादा मायने रखते हैं क्योंकि उनके बिना फिल्म का पूरा मजा खराब हो जाता हैं। यह फिल्म 2021 में रिलीज हुई सबसे बेहतरीन इफेक्ट वाली फिल्मों में से एक थी। जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म पर स्टूडियो के द्वारा काफी अच्छा खासा पैसा खर्च किया गया है तो डिजाइनिंग टीम ने इफेक्ट्स में कोई कमी नही छोड़ी।