REC को मिला महारत्न कंपनी का दर्जा, अब 12 हुई कुल महारत्न कंपनियों की संख्या

महारत्न कंपनी अपने आप में बहुत बड़ी उपाधि है इस उपाधि की स्थापना दिसम्बर 2009 में हुई सरकारी सेक्टर की कंपनी REC कंपनी को 12 वी महारत्न कंपनी का दर्जा मिल गया है इससे पहले महारत्न कंपनियों की संख्या 11 थी लेकिन बुधवार को वित्त मंत्रालय के तहत REC कंपनी को 12 वी महारत्न कंपनी का दर्जा दिया गया है अब कुल महारत्न कंपनियों की कुल संख्या 12 हो गई है कौनसी कंपनी कब महारत्न बनेगी इसका निर्णय केंद्र सरकार कुछ शर्तो के साथ करती है तो आइये जानते है क्या है वे शर्तें

किसे मिलता है यह दर्जा –

किसी कंपनी को महारत्न कंपनी बनने के लिए पहले नवरत्न कंपनी होना जरुरी होता है
जो स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड हो जिसका टर्नओवर पिछले तीन साल में 25000 करोड़ से अधिक हो
इसकी पिछली तीन सालों में औसत नेटवर्थ 15000 करोड़ रुपये से अधिक होनी चाहिए और
औसत नेट प्रॉफिट 5000 हजार करोड़ से अधिक होनी चाहिए
व्यापार के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में महत्वपूर्ण उपस्तिथि होनी चाहिए

महारत्न प्राप्त कंपनियों का सूची –

1 – भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्‍स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited)
2 – भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Bharat Petroleum Corporation Limited)
3 – कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited)
4 – भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (Gas Authority India Limited)
5 – हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Hindustan Petroleum Corporation Limited)
6 – इंडियन आयल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Indian Oil Corporation Limited)
7 – राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (National Thermal Power Corporation Limited)
8 – ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Oil and Natural Gas Corporation Limited)
9 – स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India लिमिटेड)
10 – पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Power Grid Corporation of India Limited)
11 – पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Power finance corporation)
12 – रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कारपोरेशन लिमिटेड ( Rural Electrification Corporation Limited )

 

यह भी देखें – क्या है साइबर क्राइम और इससे कैसे बचा जाये,आइये जानते है ?

Leave a Comment