राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने REET 2021 के लिए आवेदन करने की तिथि आगे बढ़ा दी हैं। ऐसे में जो लोग राजस्थान में शिक्षक बनना चाह रहे थे और उसके लिए वह REET की परीक्षा देने वाले थे उनके लिये एक राहत सी आयी हैं। REET के लिए आवेदन की अंतिम दिनांक को सम्बंधित विभाग के द्वारा 20 फरवरी तक आगे बढ़ा दिया गया हैं। पहले आखिरी दिनांक 8 फरवरी की निर्धारित की गई थी लेकिन काफी सारे निवेदन मिलने के कारण इस दिनांक को आगे बढा दिया गया हैं। इसके अलावा आवेदन फीस भरने की आखिरी दिनांक को भी 4 फरवरी से 19 फरवरी तक बढ़ा दिया गया हैं
क्या हैं REET?
अगर आप REET के बारे में नही जानते तो बता दे कि REET एक प्रकार की क्वालिफिकेशन एग्जाम हैं जिसका सर्टिफिकेट जाहिर करता हैं कि परीक्षार्थी के अंदर शिक्षक की काबिलियत हैं। REET के माध्यम से राजस्थान की राज्य सरकार तृतीय श्रेणी और द्वितीय श्रेणी के शिक्षकों को भर्ती भी करती हैं। जब भी गति राजस्थान में सरकारी या फिर निजी शिक्षक बनना चाहता है वह रीट की परीक्षा में भाग जरूर लेता हैं। इस बार रीत के जरिये करीब 31,000 शिक्षकों की भर्ती की जा रही हैं।
25 अप्रेल 2021 को आयोजित की जा रही हैं REET 2021 परीक्षा
सम्बंधित विभाग के द्वारा की गई घोषणा के अनुसार 25 अप्रैल 2021 को REET की बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा हैं। कक्षा 6 से लेकर 8 तक को पढ़ाने वाले शिक्षकों की परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12.30 तक आयोजित की जाएगी। जबकि कक्षा 1 से लेकर 5 तक को पढ़ाने वाले शिक्षकों की परीक्षा सुबह 2.30 बजे से लेकर दोपहर 5.00 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक REET 2021 में कई वर्गों को पात्रता नंबरों में छूट दी गई है। सामान्य वर्ग के लोग 60 नंबर पर, ST वर्ग के लोग 55 नंबर पर, ST TSP वर्ग के लोग 36 नंबर, SC-OBC-MBC और EWS और समस्त श्रेणी की विधवा और भूतपूर्व सैनिक को पास होने के लिए 50, दिव्यांग को पास होने के 40 और साथ सहरिया जनजाति को पास होने के लिए 36 नम्बर चाहिये होंगे।