REET 2021: राजस्थान में रहने वाला अगर कोई व्यक्ति शिक्षक बनना चाहता है तो उसे REET एग्जाम क्लियर करनी पड़ती है। यह परीक्षा साबित करती है कि आवेदक शिक्षक बनने की गुणवत्ता रखता है या फिर नहीं। हाल ही में रीट परीक्षा 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (BSER) ने आज यानी सोमवार 11 जनवरी से राजस्थान शिक्षक एलिजिबिलिटी टेस्ट (REET 2021) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रीट की परीक्षा के लिए आवेदन किया जा सकता है। शिक्षा विभाग के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार सिलेबस को रिवाइज्ड किया गया है।
कैसे करें REET 2021 के लिए आवेदन?
REET 2021 की परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
> सबसे पहले राजस्थान शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जायें।
> होमेपेज पर आपको Notification की लिंक मिलेगी, जिसमें आपको परीक्षा की पूरी जानकारी सहित आवेदन की लिंक मिलेगी।
> आवेदन लिंक पर क्लिक करने के बाद आप फॉर्म भरके, डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें।
इस तरह से आप घर बैठे हुए REET 2021 के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।
REET Exam के लिए योग्यताएं
रीट लेवल 1 की परीक्षा देने के लिए या फिर कहे तो इसका आवेदन फॉर्म भरने के लिए आवेदकों को कक्षा 5 तक के शिक्षक के लिए मिनिमम 50% अंकों के साथ एक सीनियर माध्यमिक परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा ग्रेजुएट के फाइनल ईयर में होने के साथ एजुकेशन कोर्स उत्तीर्ण किया होना जरूरी हैं। वही दूसरी तरफ लेवल 2 की परीक्षा के लिए आवेदकों को ग्रेजुएट के सेकंड ईयर या प्राइमरी एजुकेशन में डिप्लोमा किया हो या न्यूनतम 50% नम्बरों के साथ ग्रेजुएट और B.Ed के फर्स्ट और सेकंड ईयर का B.Ed कोर्स भी किया होना जरूरी है। अगर आवेदन शुल्क की बात की जाए तो एक पेपर के लिए 550₹ और पेपर एक और पेपर दो के लिए 750₹ देना जरूरी है।