Reliance Jio Fiber Rupee 199 Plan How To Activate: रिलायंस जियो इस समय भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक है। रिलायंस जियो की सफलता का कारण कम कीमत में बेहतरीन क्वालिटी और सर्विस उपलब्ध करवाना ही है। जियो लोगो को कम कीमतों में सबसे बेहतरीन सर्विस और ऑफर्स देता है। हाल ही में जियो ने अपना ₹199 का JioFiber Plan लॉन्च किया है। यह प्लान JioFiber यूज़र्स के लिए वाकई में काफी किफायती साबित होने वाला है। इस प्लान में ग्राहकों को काफी कम कीमत में काफी तगड़े ऑफर्स मिलते है।
जानिए क्या है खास?
रिलायंस जियो के जियो फाइबर के ₹199 के प्लान में आपको 100Mbps की स्पीड से 1000GB डाटा उपलब्ध कराया जाता है। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 1Mbps तक रहती है। यह प्लान जियोफाइबर यूजर्स के लिए बना है जो काफी ज्यादा डाटा कंज्यूम करते है और जिन्हें Downloading और Streaming का काम अधिक रहता है।
इसके अलावा उन लोगों के लिए भी यह प्लान काफी बेहतर है जो पूरे सेटअप और कम्युनिटी के साथ आफिस वर्क करते हैं। यह प्लान उन्हीं लोगों के लिए बेहतर है जो JioFiber का उपयोग करते हैं और काफी डेटा यूज़ करते हैं।
एड-ऑन प्लान के लिए देने पड़ेंगे 234 रुपये
अगर आप सोच रहे हैं कि जो Jio फाइबर का ऐड-ऑन प्लान 1000 जीबी डाटा 7 दिन की वैधता के साथ मिलता है वो केवल ₹199 में मिल जाएगा तो शायद आप थोड़ा गलत हो। जीएसटी को लगाकर इस प्लान के लिए आपको करीब ₹234 देने पड़ेंगे लेकिन इसकी असल कीमत ₹199 ही है।
ऐसे एक्टिवेट होगा प्लान
जियो फाइबर के इस प्लान को एक्टिवेट करना बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको MyJio एप्लीकेशन पर जाना है या फिर कंप्यूटर पर MyJio की वेबसाइट को ओपन करना है। एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपने जियो फाइबर से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए लॉगइन करना है और रिचार्ज के बटन पर टैप करके प्लान को सिलेक्ट करना है।
पेमेंट करने के बाद आपको एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा। इस मैसेज के आने के कुछ समय बाद आप का प्लान एक्टिवेट हो जाएगा और आप उसका आनंद उठा सकोगे। बता दें कि आप विभिन्न माध्यमों जैसे कि डेबिट कार्ड या फिर ऑनलाइन वॉलेट के माध्यम से पेमेंट कर सकते हो।
क्या है JioFiber की खासियत?
JioFiber को भी भारत में उतना ही प्यार मिला है जितना की जियो प्रीपेड को! रिलायंस जियो विभिन्न कीमतों और सुविधाओं के अनुसार ग्राहकों को ब्रोंज, सिल्वर, गोल्ड, डायमंड, प्लैटिनम और टाइटेनियम प्लान ऑफर करता है। कोई भी ग्राहक अपनी मनचाही स्पीड और डेटा पैक के अनुसार किसी भी प्लान का चयन कर सकता है। प्लान को किसी भी समय जरूरत के अनुसार अपग्रेड भी किया जा सकता है। सबसे खास बात यह है कि सभी प्लान्स अपनी सुविधाओं के मुकाबले काफी अफोर्डेबल प्लान में मिलते हैं।