Reliance Jio New Plans: 100 रुपये से भी कम में जिओ दे रहा है इतना सब कुछ

Reliance Jio New Recharge Plans 2020: कुछ साल पहले तक भारत में टेलीकॉम इंडस्ट्री काफी अलग थी। इंटरनेट तो काफी महंगा था ही सही और साथ में कॉलिंग के लिए भी काफी ज्यादा पैसे देने पड़ते थे। लेकिन देश के सबसे बड़े बिजनेस माने जाने वाले मास्टरमाइंड मुकेश अंबानी जी ने मार्केट में जिओ लॉन्च की और पूरा मार्केट ही बदल दिया। जिओ के आने के बाद सभी कंपनियों के प्लांट में जबरदस्त बदलाव आए।

जिओ के आने के बाद से टेलीकॉम मार्केट में पिछले कुछ सालों में काफी बदलाव हुए हैं और ग्राहकों को पहले के मुकाबले अब का इंटरनेट प्लान्स और कॉलिंग फैसिलिटी मिल रही हैं। वैसे तो सारी कंपनियां काफी सस्ते प्लान्स दे रही है लेकिन अब भी जिओ सबसे आगे है। ना केवल ₹200 से अधिक के प्लान बल्कि ₹100 से नीचे के प्लान्स में भी जिओ का कोई जवाब नही। आइये जानते हैं Jio के 100 रुपये से भी कम के प्लान्स के बारे में, Jio Recharge Plans:

Jio ₹75 Plan Details:

जिओ के ₹75 के प्लान में ग्राहकों को 3GB इंटरनेट 28 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है। लेकिन इस प्लान के बेनिफिट जहां पर ही खत्म नहीं होते क्योंकी साथ में हमें जियो तो जियो अनलिमिटेड कॉल और जियो टू अदर नेटवर्क कॉल के लिए 500 मिनट मिलते हैं। इसके अलावा प्लान्स में 50 SMS भी शामिल हैं।

Jio ₹69 Plan Details:

टेलीकॉम कंपनी जिओ का ₹69 का प्लान केवल मात्र जिओ फोन यूजर्स के लिए ही है। इस प्लान में यूजर्स को 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ 7 जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है। इस प्लान का उपयोग करने वाले यूजर्स जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। जिओ टू अदर नेटवर्क कॉलिंग के लिए 250 मिनट्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस प्लान में 25 SMS भी शामिल है।
Reliance Jio New Plans 2020

Jio ₹49 Plan Details:

जियो का यह प्लान बेहद ही सस्ता हैं। जितने में दूसरी कम्पनिया मात्र एक्स्ट्रा डाटा दे रही है यूटीने में जियो पूरा प्लान दे रहा हैं। जिओ के 49 के प्लान का उपयपग जियोफोन यूज़र्स उठा सकते हैं। जिओ के इस प्लान में यूज़र्स को 14 दिन की वैलिडिटी के साथ 2 जीबी डाटा मिलते हैं। अन्य नेटवर्क पर काल करने के लिए 250 मिनट्स और जिओ टू जिओ में अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा हैं। इस प्लान में भी 25 SMS फ्री मिलते है।
इन सभी प्लान्स में जियो के सभी एप्प्स का फ्री इस्तेमाल किया जा सकता हैं भले ही वह स्मार्टफोन हो या फिर जियोफोन। जिओ के यह प्लान्स अन्य सभी कम्पनियो के सस्ते प्लान्स को पूरी तरह से मात देते नज़र आते हैं।

Leave a Comment