Renault Kiger : रेनो ने बाजार में उतारी अपनी नई सब कॉन्पैक्ट एसयूवी Kiger, जाने क्या होगा खास

वर्तमान में भारत मे सेडान और एसयूवी कारो से ज्यादा सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कार बिक रही हैं। इन कारो की बिक्री हैचबैक कारो से भी आगे जा रही हैं। लेकिन अब इस क्षेत्र में कॉम्पटीशन भी बढ़ता जा रहा हैं जिसका फायदा सीधा ग्राहकों को हो रहा हैं। Kwid और Duster जैसी कारो की वजह से भारत मे लोकप्रिय मोटर कंपनी Renault ने हाल ही में अपनी एक नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कार लॉन्च की है जिसका नाम हैं Renault Kiger! इस कार को 5 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया हैं।

साइज में बड़ी और माइलेज में दमदार होगी Renault Kiger

रेनो के द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार Renault Kiger वर्तमान में काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। कम्पनी ने दावा किया हैं को याद कर साइजके बड़ी और माइलेज में दमदार होगी। अधिकतर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार्स के मालिकों को माइलेज सम्बन्धी समस्याओ से उलझते देखा गया हैं। ऐसे में रिलायबल कार कम्पनी रेनो ने अपनी अधिकतर दमदार माइलेज वाली Renault Kiger को बाजार में उतारकर कॉम्प्टिटर्स को उलझन में डाल दिया हैं। सामने आ रही हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक रेनो की इस नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी के फीचर्स और इंजन निसान के द्वारा बाजार में उतारी गई Nissan Magnite से मिलता जुलता होगा।

जाने क्या होगा Renault Kiger में खास

रेनो के द्वारा लांच की गई सब कॉम्पेक्ट एसयूवी कार रेनॉल्ट किगर बाजार में मौजूद अन्य कारो के लिए एक तगड़ी कॉम्पटीशन बनेगी। कहा जा रहा हैं कि इस कार में 5 स्पीड मैनुअल इंजन होगा। ऑटोमैटिक और सिटीवी वेरियंट भी लॉन्च किया जाएगा। कार में मौजूद 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन 71bhp की पावर और 96Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा। टर्बोचार्ज्ड वेरियंट में 99bhp की पावर के साथ 160Nm का टॉर्क देखने को मिलेगा। यह कार BS6 इंजन के साथ आएगी।

कार के इंटीरियर में मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और रियर एयर कंडीशनर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इन्फोटेनमेंट सिस्टम की बात की जाए तो इस कार में हमें एंड्राइड ऑटो को एप्पल कारप्ले दोनों का सपोर्ट मिलेगा। सेफ्टी पिक्चर के तौर पर कार के फ्रंट और बैक साइड दोनों में ऐयरबैग्स होंगे। इस कार का मुकाबला सीधे Kia Sonet और Hyundai Venue जैसी कारो से होगा। मैग्नाइट को लोग काफी पसंद कर रहे है तो उसे देखते हर लगता हैं कि रेनो को भी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में भारत मे सफलता मिलेगी।

Leave a Comment