Republic TV TRP Controversy: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से उन्हें लगातार इंसाफ दिलाने की बात करने वाले अर्नब गोस्वामी के टीवी चैनल रिपब्लिक टीवी पर हाल ही में कुछ गंभीर आरोप लगे हैं। रिपब्लिक टीवी पर ये आरोप लगाने वाले मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह हैं। कमिश्नर परमबीर सिंह ने बताया कि हाल ही में मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक नए रैकेट का खुलासा किया है जिसमें पैसे देकर टीवी चेनल्स की फेक टीआरपी बढ़ाई जा रही थी, और करोड़ो रुपए का मुनाफा कमाया जा रहा था। कमिश्नर परमबीर सिंह की मानें तो फेक TRP (Television Rating Point) बढ़ाने वाले इन टीवी चैनल्स में रिपब्लिक टीवी का नाम भी शामिल है। रिपब्लिक टीवी ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि वह कमिश्नर परमबीर सिंह पर मानहानि का केस करेंगे।
Republic TV TRP News In Hindi: आखिर क्या है पूरा मामला
हाल ही में कुछ समय पहले मीडिया पर मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमवीर सिंह ने यह बयान दिया कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक नए रैकेट का खुलासा किया है जिसका उद्देश्य पैसे लेकर टीवी चेनल्स की टीआरपी बढ़ाना था। कमिश्नर ने इस रैकेट का नाम ‘फाल्स टीआरपी रेकेट’ बताया जो कि करोड़ों रुपए कमा रहा था। इस रैकेट के जरिए टीआरपी को मैनिपुलेट किया जा रहा था। टीआरपी प्राप्त करने वाले चैनल की लिस्ट में रिपब्लिक टीवी (Republic TV) के साथ फक्त मराठी और बॉक्स सिनेमा जैसे छोटे चैनलों का नाम भी शामिल था। कमिश्नर परमबीर ने बताया कि इस मामले में हाल ही में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और उससे 8 लाख जब्त किए गए हैं।
#Breaking 1st on TIMES NOW | Republic TV manipulated TRP data: Param Bir Singh, Mumbai Police Commissioner briefs media.
Listen in. pic.twitter.com/U84Y1R8wuz
— TIMES NOW (@TimesNow) October 8, 2020
Republic TV TRP Controversy: रिपब्लिक टीवी ने बताया आरोपों को झूठा
बता दें कि रिपब्लिक टीवी ने महाराष्ट्र सरकार के द्वारा लगाए गए आरोपों को नकार दिया है। कमिशनर परमबीर सिंह के द्वारा लगाए गए इन आरोपो को झूठा बताते हुए रिपब्लिक टीवी ने मुंबई पुलिस के खिलाफ आपराधिक मानहानि केस करने की बात भी कही है। मुंबई पुलिस के द्वारा लगाए गए आरोपों पर रिपब्लिक टीवी ने अपना बयान देते हुए कहा कि ‘ मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने रिपब्लिक टीवी पर झूठे आरोप लगाए हैं इसका कारण हमारा सुशांत सिंह राजपूत के केस पर उनसे सवाल उठाना हो सकता है। रिपब्लिक टीवी, कमिश्नर के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दायर कर सकता है। भारत के लोग इस बात पर सच्चाई जानते हैं।’
अपने बयान को आगे बढ़ाते हुए रिपब्लिक टीवी ने यह भी कहा कि ‘BARC की किसी भी रिपोर्ट में रिपब्लिक टीवी का नाम शामिल नहीं है। रिपब्लिक टीवी को बदनाम करने के लिए इस प्रकार के आरोप लगाए जा रहे हैं जो कि सरासर झूठ है। सुशांत सिंह राजपूत केस में परमवीर सिंह की जांच सन्देह घेरे में है। इसके ऊपर से रिपब्लिक टीवी सुशांत सिंह राजपूत और पालघर में हुई साधुओं की मॉब लिंचिंग को लेकर महाराष्ट्र सरकार से सवाल उठा रही है जिस वजह से रिपब्लिक टीवी पर ऐसे आरोप लगाए गए हैं। लेकिन कमिश्नर को कोर्ट में हमारा सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिये’।
#Live | We have unearthed TRP racket in the city: Param Bir Singh, Mumbai Police Commissioner briefs media. pic.twitter.com/3Uuk6LiXK1
— TIMES NOW (@TimesNow) October 8, 2020
Republic TV TRP Fraud: कैसे काम करता था यह रैकेट?
मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने अपने बयान में कहा कि टेलीविजन चैनल्स पर कंपनियों से विज्ञापन के लिए टीआरपी के अनुसार पैसे लिए जाते हैं। यानी की टीआरपी में बदलाव के कारण कंपनियों की रेवेन्यू में असर पड़ता है। हाल ही में यह बात सामने आई जिसमें पता लगा की हंसा में काम कर रहे कुछ वर्कर टेलीविजन चैनल्स का डेटा शेयर कर रहे थे। लोगों से कहा जाता था की उन्हें चैनल ऑन रखना होगा चाहे आप घर पर रहे या न, और उन्हें इसके बदले में पैसे दिए जाते थे। परमबीर सिंह की मानें तो उन्होंने हंसा के वर्कर्स को गिरफ्तार कर लिया है। और एक वर्कर के बैंक में 20 लाख रुपये और 8 लाख केश भी मिले हैं।