सुशांत केस पर रिया चक्रवर्ती का इंटरव्यू, 8 जून की कहानी से लेकर कॉफी में ड्रग्स मिलाने के सच तक जानें सब कुछ

Rhea Chakraborty Interview: सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के एक बेहतरीन कलाकार थे जिन्होंने ‘छिछोरे’ और ‘एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ जैसी फिल्मों में काम किया था। लेकिन 14 जून 2020 को उन्होंने अपने बांद्रा वेस्ट, मुंबई में स्थित फ्लैट में सुसाइड कर लिया। जैसे-जैसे सुशांत के सुसाइड केस को दिन बीते जा रहे हैं वैसे वैसे यह केस दिन-ब-दिन उलझता जा रहा है। सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई और उन पर कई आरोप लगाए। इसके बाद सोशल मीडिया पर रिया को जमकर ट्रोल किया जाने लगा।

रिया चक्रवर्ती ने दिया आजतक को इंटरव्यू

मुम्बई पुलिस और बिहार पुलिस के बाद अब ईडी भी रिया के साथ इन्वेस्टीगेशन कर रही है। इसके अलावा मामले की जाँच सीबीआई भी कर रही है। ऐसे में रिया चक्रवर्ती ने मशहूर न्यूज़ चैनल आजतक को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू में रिपोर्टर राजदीप सरदेसाई ने उनसे कई सवाल किये और रिया ने उनका जवाब भी दिया। रिया इंटरव्यू के बीच में रोने भी लग गयी थी। राजदीप सरदेसाई ने कहा कि रिया से बातचीत के बाद उन्हें लगता है कि वह निर्दोष है। लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इस इंटरव्यू को पैड बता रही है। कंगना रनौत और अंकित लोखंडे जैसे सेलेब्रिटीज भी रिया के इस इंटरव्यू की आलोचना कर रहे हैं। जनता इस इंटरव्यू को ब्रेनवॉशर भी बता रही है।

8 जून को रिया ने छोड़ा था सुशांत का घर

रिया चक्रवर्ती ने इंटरव्यू में बताया कि वह 8 जून को सुशांत का घर छोड़कर चली गयी थी। रिया ने बताया कि उनके संबंध सुशांत के परिवार के साथ कुछ खास नहीं थे। इसके अलावा रिया ने यह भी बताया कि सुशांत सिंह राजपूत ने उनसे उनका बांद्रा वेस्ट में स्थित सेट छोड़कर अपने माता-पिता के घर जाकर रहने के लिए कहा। सुशांत की 8 जून को डॉक्टर के साथ मीटिंग थी। रिया ने सुशांत से विनती की थी कि वह मीटिंग के बाद घर छोड़ देगी, लेकिन सुशांत ने उनसे डॉक्टर से मिलने से पहले घर छोड़ने को कहा।

सुशांत के अधिक कहने पर रिया ने सुशांत का घर मीटिंग से पहले ही छोड़ दिया। रिया ने बताया कि सुशांत का परिवार उन्हें बिल्कुल भी पसन्द नहीं करता था और ना ही वह उनके परिवार को पसन्द करती थी। रिया ने बताया कि वह सुशांत से बेहद प्यार करती थी, और उनके साथ रहना चाहती थी।

रिया चक्रवर्ती

क्या सुशांत की कॉफी में ड्रग्स मिलती थी रिया?

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच ने इस मामले को पहले से भी अधिक गंभीर कर दिया है। कहा जा रहा है कि सुशांत की कॉफी में ड्रग्स मिलाये जाते थे। सीबीआई (CBI) भी अब इस सवाल का जवाब जानना चाहती है कि सुशांत सिंह राजपूत की कॉफी में रिया खुद ड्रग्स मिलाती थी, या उससे कोई जबरदस्ती यह काम करवाता था। ईडी की आंतरिक जांच से यह पता चला है कि रिया 2017 से ही नारगोटिक पदार्थ का सेवन कर रही थी। यह एक रासायनिक कम्पाउंड सीबीडी है, जो मारिजुआना से निकलता है।

इसी के साथ ही रिया पर इल्जाम लगा है कि उन्होंने सुशांत के पैसो को गैरकानूनी ढंग से उपयोग किया है। रिया पर आरोप है कि  उन्होंने सुशांत के डेबिट कार्ड्स के पासवर्ड गैरकानूनी ढंग से हासिल करने और अपने लिए इस्तेमाल करने की कोशिश की है। ईडी और सीबीआई भी इस बात की जांच कर रही है।

Leave a Comment