Richard Roundtree: फिल्म इंडस्ट्री से आई दुखद खबर, नही रहे दिग्गज एक्टर रिचर्ड राउंडट्री! 

Richard Roundtree: फिल्म इंडस्ट्री से आई दुखद खबर, नही रहे दिग्गज एक्टर रिचर्ड राउंडट्री! 

Richard Roundtree: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार रिचर्ड राउंडट्री का बुधवार 25 अक्टूबर को निधन हो गया, रिचर्ड राउंडट्री ने हॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था और लोग इन्हे ‘ब्लैक एक्शन हीरो’ के नाम से जानते थे, रिचर्ड को निधन की इस खबर को सुनने के बाद हर कोई शदमे में है, बता दें रिचर्ड ने 81 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनकी मौत की वजह पैनक्रिएटिक कैंसर बताई गई है।

इस फिल्म से इंडस्ट्री में किया था डेब्यू! 

बता दे रिचर्ड राउंडट्री ने अपने फ़िल्मी करियर का रिव्यू ‘शाफ्ट’ फिल्म से किया था, यह अमेरिका के इतिहास में पहली ब्लैक्सप्लिटेशन फिल्म थी, जिसमें रिचर्ड प्राइवेट जासूस की भूमिका निभाई थी, इस फिल्म में अभिनेता के काम को बेहद पसंद किया गया और यह रातोंरात स्टार बन गए। 

Also Read  Honey Rose Top 10 Photos: हनी रोज की इन फोटो को देखकर आप भी हो जाओगे उनके दीवाने, खूबसूरती और हॉटनेस का दूसरा नाम है Honey Rose 
Richard Roundtree
Richard Roundtree

यह फिल्म सुपरहिट रही और इसकी सफलता के बाद रिचर्ड की कामयाबी के दरवाजे खुल गए, इसके बाद इन्हें अफ्रीकन और अमेरिकन फिल्म इंडस्ट्री तमाम फिल्मों के ऑफर आने लगे, शाफ्ट की सुपर सक्सेस के बाद रिचर्ड राउंडट्री ‘ब्लैक एक्शन हीरो’ के नाम से मशहूर हो गए और इसके बाद उन्होंने शाफ्ट इन अफ्रीका, स्टील, मूविंग ऑन, मैन फ्राइडे, मूविंग ऑन अर्थक्वेक, स्टील, द बंकर, स्पीड रेसर, क्रैक हाउस और फायर हाउस जैसी तमाम फिल्मों में काम किया।

चार बच्चों के पिता हैं (Richard Roundtree) रिचर्ड राउंडट्री! 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि रिचर्ड की दो शादियां हुई थी उनकी पहली शादी 1963 मे हुई थी लेकिन 10 साल बाद ही इनके बीच मनमुटाव हो गए और मैरी जेन और रिचर्ड हमेशा के लिए हो गए इसके बाद सन् 1980 में उन्होंने करीन सेरेना से शादी की। बता दे रिचर्ड चार बच्चों के पिता है, 1980 में उन्होंने करीन सेरेना से शादी की। 1980 में उन्होंने करीन सेरेना से शादी की।

Also Read  Armaan Malik Aashna Shroff Engagement: अरमान मलिक और आशना श्रॉफ की हुई सगाई! जाने कौन है आशना श्रॉफ? 

ये भी पढ़े – Parag Desai: पराग देसाई का 49 साल की उम्र में निधन: बाघ बकरी चाय के मालिक की चौंकाने वाली मौत

Leave a Comment