Royal Enfield New Bike : दमदार पावर के साथ रॉयल एनफील्ड लॉन्च कर रहा हैं यह शानदार बाइक

Royal Enfield New Bike : रॉयल एनफील्ड भारत ही नही बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी रेट्रो बाइक्स कम्पनियो में से एक हैं। Royal Enfield की Bullet दुनिया की सबसे अधिक लगातार चलने वाली Bike भी हैं। पिछले कुछ सालों से Royal Enfield ने वरसेटेलिटी के साथ काम किया है। एडवेंचर पसन्द करने वाले बाइकर्स कस लिए Himalayan लॉन्च की और Speed के साथ चलने वाले बाइकर्स के लिये Intercepter और Continental GT जैसी 650cc इंजन के साथ आने वाली पावरफुल बाइक्स लॉन्च की। साथ मे क्रुजर्स के लिए Royal Enfield Meteor भी लॉन्च की गई। सभी बाइक्स को लोगो ने खूब पसंद किया।

Royal Enfield New Bike : इन दो नामो को करवाया हैं Royal Enfield ने पेटेंट

Royal Enfield ने हाल ही में 2 नामो को पेटेंट करवाया है। पहले Shotgun नाम को पेटेंट करवाया गया था और हाल ही में Scram नाम को पेटेंट करवाया गया हैं। यह देखकर कहा जा रहा हैं कि Royal Enfield जल्द ही अपनी नई बाइक्स लॉन्च कर सकती हैं। जिस तरह के नाम रॉयल एनफील्ड ने पेटेंट करवाये हैं, यह साफ हैं कि बाइक पावरफुल होगी और स्पीडस्टर के लिए बनाई जाएगी। यह बाइक एक स्क्रेम्बलर बाइक हो सकती हैं जो इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी वाले सेग्मेंट में शामिल होगी।यह दोनों बाजार में मौजूद रॉयल एनफील्ड की अब तक कि सबसे पावरफुल बाइक्स हैं।

अगर वर्तमान में भारतीय बाजार में मौजूद स्क्रेम्बलर बाइक्स की बात की जाए तो बाजार में Triumph की Street Scrambler 900 मौजूद हैं जो 900cc के पैरलल ट्विन लिक्विड कुल इंजन के साथ आती हैं। स्क्रेम्बलर का यह दमदार 900 सीसी का इंजन 65hp की मैक्सिमम पावर और 80Nm की टॉर्क जनरेट करता हैं। इस इंजन में आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता हैं। फ्रंट में 19 इंच और रियर में 17इंच के टायर दिए गए हैं। दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिये गए हैं। यह मोटरसाइकिल करीब 9 लाख की हैं लेकिन रॉयल एनफील्ड की बाइक बाइक वाकई में अधिक अफोर्डेबल होगी।

Leave a Comment