RSMSSB Lab Assistant Rajasthan GK Test Series PDF – हेलो दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है राजस्थान लैब असिस्टेंट परीक्षा की वैसे आपको तो पता ही होगा की इस परीक्षा में राजस्थान GK से भी प्रशन पूछे जाते है तो आज हम आपको राजस्थान लैब असिस्टेंट राजस्थान GK टेस्ट सीरीज उपलब्ध करवाएंगे जिसे पढ़ कर आपकी तैयारी बहुत बढ़िया हो जाएगी तो जो भी उमीदवार इस बार राजस्थान लैब असिस्टेंट परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो हमारे पेज से बने रहे और इस से जुडी सभी सब्जेक्ट की टेस्ट सीरीज और RSMSSB Lab Assistant Mock Test Paper देखे। इसके लिए आप हमारी साइट https://newsraja.news/ को बुकमार्क कीजिये और सभी सरकारी जॉब से सम्भन्दित लेटेस्ट अपडेट पाए
राजस्थान लैब असिस्टेंट परीक्षा 2022 राजस्थान GK टेस्ट सीरीज PDF यह से देखे
Q.1 वह समतल भूमि जिसमें केवल खरीफ की फसल होती है उसे क्या कहते है ?
A बांकली
B बांगर
C बलदार
D बहुबंदौली
Ans. B बांगर
Q.2 रॉक फॉस्फेट के लिए प्रसिद्ध झामर कोटड़ा किस जिलें में स्थित है –
A उदयपुर
B जयपुर
C बीकानेर
D सीकर
Ans. A उदयपुर
Q.3 किशनगढ़ के शासक सावंतसिंह किस सम्प्रदाय से संबंधित थे ?
A वल्लभ सम्प्रदाय
B गौड़ीय सम्प्रदाय
C निम्बार्क सम्प्रदाय
D वैष्णव सम्प्रदाय
Ans. A वल्लभ सम्प्रदाय
Q.4 संत रामचरण जी ने किससे दीक्षा प्राप्त की ?
A प्रेमदास से
B रामदास से
C जैमलदास से
D कृपा राम से
Ans. D कृपा राम से
Q.6 निम्न में से कौनसा पुरूषों का आभूषण है ?
A चेन
B कड़ा
C मुरकियाँ
D सभी
Ans. D सभी
Q.7 निम्न में से किस महाविद्यालय को 1991 में मानद विश्व विद्यालय का दर्जा दिया गया है ?
A वनस्थली महाविद्यालय , जयपुर
B राजकीय महाविद्यालय , अजमेर
C लाडनू जैन विश्व भारती
D उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. A वनस्थली महाविद्यालय , जयपुर
Q.8 महाकवि सूर्यमल के संबंध में कौन सा कथन असत्य है ?
A वंश भास्कर बूंदी राज्य का पद्यात्मक इतिहास है
B वंश भास्कर में चौहान राजाओं का वर्णन है
C वे वीर रस के कवियों में एक हस्ती थे
D वे मारवाड़ के राजा जसवन्त के दीवान भी थे
Ans. D वे मारवाड़ के राजा जसवन्त के दीवान भी थे
Q.9 गलियाकोट – डूंगरपुर में हर वर्ष सैयद फखरूदीन की दरगाह पर उर्स का आयोजन कब होता है –
A 7वें मोहर्रम पर
B 17 वें मोहर्रम पर
C 19वें मोहर्रम पर
D 27वें मोहर्रम पर
Ans. D 27वें मोहर्रम पर
Q.10 राजस्थान का पश्चिमी रेगिस्तानी भाग राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का कितना हैं ?
A 61 प्रतिशत
B 60 प्रतिशत
C 58 प्रतिशत
D 62 प्रतिशत
Ans. A 61 प्रतिशत
Q.11 ” गींगोली का युद्ध ” का संबंध किससे है ?
A रानी पद्मिनी
B कर्मावती
C सहलकंवर
D कृष्णा कुमारी
Ans. D कृष्णा कुमारी
Q.12 पन्नाल बारूपाल लिफ्ट केनाल से मुख्यतः कौनसे जिलों की जलापूर्ति की जायेगी –
A बीकानेर – नागौर
B बीकानेर – हनुमानगढ़
C नागौर-सीकर
D सीकर – बीकानेर
Ans. A बीकानेर – नागौर
Q.13 महाराजा रायसिंह के समय चित्रित ग्रन्थ ” भागवत पुराण ” चित्र किस चित्रकला शैली से संबंधित है ?
A जोधपुर शैली
B आमेर शैली
C बीकानेर शैली
D मेवाड़ शैली
Ans. C बीकानेर शैली
14. अब्दुल्ला खाँ का मकबरा कहाँ स्थित है?
A. कोटा में
B. पुष्कर में
C. अजमेर में
D. अलवर में
Ans- C. अजमेर में
15. बीबी जरीना का मकबरा कहाँ स्थित है?
A. धौलपुर में
B. बीकानेर में
C. भरतपुर में
D. डूँगरपुर में
Ans. A धौलपुर में
16. उम्मेदपुर की छावनी किसका नाम था?
A. कोटा
B. बूँदी
C. नागौर
D. झालावाड़
Ans. D झालावाड़
17. महाराणा प्रताप ने जीवन के अन्तिम दिन कहां बिताये?
A. आहड़ में
B. गिलुण्ड में
C. खानवा में
D. चावण्ड में
Ans- D चावण्ड में